प्रादेशिक
भैया मत जाओ, बहनों ने आपको वोट दिया: शिवराज को गले लगाकर रोनी लगीं महिलाएं; पूर्व सीएम ने दी सांत्वना
नई दिल्ली। भाजपा ने मध्य प्रदेश में सीएम पद का एलान कर दिया है। सोमवार को भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद सीएम के लिए मोहन यादव के नाम का एलान किया गया। चार बार मुख्यमंत्री रह चुके शिवराज सिंह चौहान ने उनका प्रस्तावित किया। सीएम पद की रेस में सबसे आगे शिवराज सिंह चौहान का नाम सबसे आगे चल रहा था।
पूर्व सीएम को गले लगाकर रोने लगी महिलाएं
शिवराज सिंह के मुख्यमंत्री न बनने से उनके समर्थकों में काफी निराशा है। वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि सीएम आवास की महिलाएं उनके मुख्यमंत्री न बनने पर काफी दुखी हैं। शिवराज सिंह महिलाओं को सांत्वना देने की कोशिश कर रहे हैं।
महिलाओं ने कहा- बहनों ने आपको वोट दिया
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाएं रोते हुए पूर्व सीएम से कह रही है कि भैया मत जाओ। इसपर शिवराज सिंह ने कहा कि मैं भी कहां कहीं जा रहा हूं। महिलाओं ने इसके बाद कहा,”हम आपको नहीं छोड़ेंगे। हमने आपको वोट दिया। बहनों ने आपको चुना है भैया।”
शिवराज सिंह चौहान को पकड़ रोने लगी 'लाडली बहना', बोली- ''भैया मध्य प्रदेश ने आपको वोट दिया था, हम आपको नहीं छोड़ेंगे…''#BigBreaking #RajasthanNewCM #CMofRajasthan #MadhyaPradeshCM #MadhyaPradesh pic.twitter.com/i3VrDKp0hK
— Arjun Chaudharyy (@Arjunpchaudhary) December 12, 2023
पंजाब
पंजाब के मोहाली में शनिवार को 6 मंजिली इमारत गिरी, सीएम भगवंत मान ने कहा – दोषियों पर होगी कार्रवाई
मोहाली। पंजाब के मोहाली में शनिवार को 6 मंजिली इमारत गिर गई. हादसे के वक्त इमारत के अंदर संचालित जिम में 15 से अधिक लोग मौजूद थे. इस हादसे के बाद अब तक एक शव बरामद किया जा चुका है. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सेना को बुलाया गया है. राहत और बचाव का काम किया जा रहा है.
इस हादसे को लेकर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर कहा, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) के सोहाना के पास एक बहुमंजिला इमारत के हादसे का दुखद समाचार मिला है. पूरा प्रशासन और अन्य बचाव कार्यों वाली टीमें मौके पर तैनात हैं. मैं प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हूं. प्रार्थना करते हैं कि कोई जान-माल का नुकसान ना हुआ हो, दोषियों पर कार्रवाई भी करेंगे. लोगों से अपील है कि प्रशासन का सहयोग करें.
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
इमारत के गिरने के फौरन के बाद एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने जानकारी दी कि 22 साल की लड़की को रेस्क्यू किया गया है और वो फिलहाल अस्पताल में भर्ती है.एनडीआरएफ के अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया, बचाव अभियान लगभग एक से दो घंटे से चल रहा है. एक पीड़ित को बरामद कर लिया गया है. लड़की की उम्र लगभग 22 साल हो सकती है. अधिकारी ने कहा, उसे इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया गया है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन लंबे समय तक चल सकता है.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मलबे में फंसे सभी लोगों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी की मदद से मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है. खुद मोहाली के डीसी और एसपी भी मौके पर मौजूद हैं और मॉनिटरिंग कर रहे हैं. डीसी के अनुसार, देर रात इस घटना में एक महिला का शव मलबे से निकाला गया.
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक3 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल3 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
प्रादेशिक3 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
नेशनल3 days ago
जयपुर में सीएनजी ट्रक में ब्लास्ट, 10 जिंदा जले, 40 झुलसे
-
खेल-कूद3 days ago
विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की कमान संभालते नजर आएंगे रिंकू सिंह