अन्य राज्य
बीजेपी का मिशन बारामती! ठाकरे खानदान की बहू के लगे भावी सांसद वाले पोस्टर, जानें कौन हैं अंकिता पाटिल?
मुंबई\इंदापुर। महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। राज्य में ज्यादा सीटें जीतने के लिए बीजेपी गैर एनडीए वाली सीटों पर खास फोकस कर रही है। इसमें से एक सीट बारामती लोकसभा सीट भी है। बीजेपी बार-बार कह रही है कि बारामती लोकसभा क्षेत्र का सांसद हमारा होगा। वहीं एनसीपी में इस वक्त दो गुट बन गए हैं।
बारामती लोकसभा क्षेत्र से उप मुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के चुनाव लड़ने की बात कही जा रही है। ऐसे में अब पूर्व मंत्री हर्षवर्द्धन पाटिल की बेटी अंकिता पाटिल के जन्मदिन पर इंदापुर में उनके भावी सांसद का पोस्टर सबका ध्यान खींच रहा है। राज्य के पूर्व सहकारिता मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता हर्षवर्द्धन पाटिल की बेटी अंकिता हर्षवर्द्धन पाटिल के इंदापुर तालुका में भावी सांसद का फ्लेक्स बोर्ड और नाम देखा गया है। सोशल मीडिया पर अंकिता पाटिल की चर्चा हो रही है।
बारामती चुनाव को चुनौतीपूर्ण
भारतीय जनता पार्टी ने बारामती चुनाव को चुनौतीपूर्ण बना दिया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई बीजेपी नेताओं के साथ बारामती लोकसभा क्षेत्र का दौरा किया। 2014 के लोकसभा चुनाव में महादेव जानकर ने गठबंधन से चुनाव लड़ा था और 2019 के चुनाव में कंचन राहुल कुल ने।
हालांकि 2024 के लोकसभा चुनाव का गणित बदल गया है। राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया है। ऐसे में बारामती लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी और सहयोगी दलों की ताकत बढ़ जाएगी।
सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा
अंकिता पाटिल को भाजपा युवा मोर्चा की जिम्मेदारी दी गई है। अंकिता पाटिल ने बारामती लोकसभा क्षेत्र पर कब्जा जमाने की शुरुआत कर दी है। साथ ही युवा संगठन का भी काम चल रहा है। खडकावासला लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी का प्रभाव ज्यादा है।
राजनीतिक भविष्यवाणी यह की जा रही है कि अगर बारामती लोकसभा क्षेत्र का चुनाव बीजेपी के कमल के निशान पर लड़ा जाए तो बीजेपी और उसके सहयोगियों के लिए चुनाव जीतना आसान हो जाएगा लेकिन जन्मदिन पर भावी सांसद के फ्लेक्स बोर्ड लगाए गए हैं और कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि लोकसभा के लिए अंकिता पाटिल के नाम की चर्चा शुरू हो गई है।
अंकिता पाटिल हैं कौन
अंकिता पाटिल पुणे जिला परिषद की सदस्य रही हैं। इसके अलावा वह कांग्रेस से जिला परिषद सदस्य के रूप में भी काम किया है। अंकिता इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन के निदेशक के रूप में भी कार्यरत हैं। अंकिता के पिता हर्षवर्द्धन पाटिल का महाराष्ट्र की राजनीति के काफी रसूख है। 2019 में चुनाव से पहले हर्ष वर्धन कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे।
बालासाहेब ठाकरे खानदान से नाता?
अंकिता पाटिल की शादी निहार ठाकरे से हुई है, जो कि शिव सेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के पोते हैं। निहार के पिता बाला साहेब के दिवंगत बेटे बिंदुमाधव ठाकरे हैं। 1996 में बिन्दुमाधव की एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। निहार उद्धव ठाकरे के भतीजे हैं और मुंबई के जानेमाने वकील हैं।
कहां से की है पढ़ाई?
अंकिता पाटिल ने यहां पढ़ाई करने के बाद लंदन की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से एक साल का विशेष कोर्स किया था। लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से भी उन्होंने पढ़ाई की है।
अन्य राज्य
दिल्ली की हवा अभी भी “गंभीर श्रेणी” में, AQI 400 पार
नई दिल्ली। देश और दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की स्थिति में बृहस्पतिवार को खासा सुधार रहा। कई दिनों के बाद दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 से नीचे 371 दर्ज किया गया जो बेहद खराब श्रेणी में है। बिहार का हाजीपुर एकमात्र शहर रहा जहां का एक्यूआई गंभीर श्रेणी में 403 दर्ज किया। इसके बाद दिल्ली का स्थान रहा। वैसे दिल्ली के 35 निगरानी केंद्रों के डाटा में से सिर्फ छह केंद्रों ने वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की जबकि 28 केंद्रों में यह बेहद खराब श्रेणी में रहा। दिल्ली के कई इलाकों में आज भी 400 से ऊपर एक्यूआई दर्ज किया गया है। सबसे ज्यादा 424 जहांगीरपुरी का है।
दिल्ली में कहां कितना है एक्यूआई
दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग एक्यूआई दर्ज किया गया है। आनंद विहार में 457, अशोक विहार में 455, चांदनी चौक में 439, आरके पुरम में 421 एक्यूआई दर्ज किया गया है जो कि गंभीर श्रेणी को दर्शाता है। बता दें कि 0-5- एक्यूआई को अच्छा, 51-100 एक्यूआई को संतोषजनक, 101-200 एक्यूआई मध्यम, 201-300 को खराब, 301-400 को बेहद खराब और 401-500 एक्यूआई को गंभीर श्रेणी माना जाता है। इसके उपर एक्यूआई के जाने पर इसे बेहद गंभीर की श्रेणी में रखा जाता है। स्मॉग के कारण दिल्ली में आने-जाने वाली ट्रेनों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जनसाधारण एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से दानापुर जाने वाली ट्रेन 661 मिनट लेट हो गई। वहीं हजर निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस 110 मिनट लेट हो गई। वहीं रुनिचा एक्सप्रेस 24 मिनट देरी से चल रही है।
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
ऑफ़बीट3 days ago
आ गई आईपीएल की डेट, 14 मार्च को पहला मैच, जानें कब खेला जाएगा फाइनल
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
बिजनेस3 days ago
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई