Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

भारत ने शुरू किया ‘ऑपरेशन मैत्री’, काठमांडू से 546 भारतीय नागरिक वापस लाए गए

Published

on

operation metri

Loading

नई दिल्ली। विनाशकारी भूकंप में उजड़े पड़ोसी देश नेपाल की मदद के लिए भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन मैत्री’ शुरू किया है। भीषण जलजले के बाद पूरे नेपाल में तबाही का मंजर है। इस बीच भारतीय वायु सेना के विमान शनिवार देर रात काठमांडू से 546 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित स्वदेश ले आए, जिनमें काफी संख्या में बच्चे हैं। रविवार को और लोगों को स्वदेश वापस लाया जाएगा।

भारतीय वायुसेना के अलावा देश के राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल (एनडीआरएफ) की विशेष टीमों भी पहले ही जरूरी आपूर्ति के अलावा बड़ी मात्रा में राहत सामग्री पहुंचा चुकी हैं। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता सितांशु कर ने कहा, “भारत दूसरे दिन (रविवार)बड़ी मात्रा में बचाव, राहत साम्रगी, जरूरी सामान और विशेषज्ञ पहुंचा रहा है।” प्रवक्ता ने कहा कि रविवार को 10 विमान काठमांडू के लिए भेजने की योजना की है। ये उड़ानें सेना को अस्पताल लाना-ले जाना कराएंगी, इंजीनियरिग कार्यबल, पानी, खाना, राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल टीमें, चिकित्सा कर्मी, उपकरण, कंबल और टेंट व अन्य राहत सामग्री पहुंचाएंगी।

वहीं नेपाल की राजधानी काठमांडू से भारतीय वायु सेना का पहला विमान ‘सी-130जे सुपर हक्र्युलिस’ 55 लोगों को लेकर शनिवार रात 10.45 बजे स्वदेश पहुंचा, जिनमें चार बच्चे भी शामिल थे। उसके बाद अगला विमान ‘ग्लोबमास्ट-3’ आधी रात के बाद 101 यात्रियों और एक छोटे बच्चे को लेकर स्वदेश पहुंचा। रविवार तड़के एक आईएल-76 विमान 152 लोगों को लेकर स्वदेश पहुंचा। वहीं, तड़के 4.45 बजे भारतीय वायु सेना का एक और विमान ‘सी-17 ग्लोबमास्टर-3’ 247 भारतीय नागरिकों को लेकर स्वदेश पहुंचा।

इस बीच भारतीय रक्षा बलों ने रविवार को नेपाल में भारतीय नागरिकों की तलाश, राहत एवं बचाव अभियान और तेज करने का फैसला किया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता सितांशु कर ने कहा कि नेपाल में रविवार को हेलीकॉप्टर भी भेजने की योजना है। कर ने बताया कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एमआई हेलीकॉप्टर सहित छह और हेलीकॉप्टरों को पहले से तैयार रखा गया है। सबसे पहले एक हल्के एमआई हेलीकॉप्टर को काठमांडू के लिए रवाना किया गया, जिसके बाद पांच एमआई-17 हेलीकॉप्टर गोरखपुर से रवाना किए गए। कर ने कहा, “भारत चार और हेलीकॉप्टरों को राहत कार्यो के लिए नेपाल भेजेगा, जिनमें भारतीय वायु सेना के दो एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर भी शामिल हैं।”

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending