Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

जम्मू-कश्मीर

शोपियां में मारा गया लश्कर का आतंकी बिलाल अहमद भट, कई आतंकी अपराध मामलों में था शामिल

Published

on

Lashkar terrorist Bilal Ahmed Bhat killed in Shopian

Loading

शोपियां। जम्मू कश्मीर के शोपियां के गांव छोटीगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस, सेना (34RR) और सीआरपीएफ (178BN) द्वारा उक्त क्षेत्र में तड़के एक संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था।तलाशी अभियान के दौरान, जैसे ही संयुक्त दल संदिग्ध स्थान की ओर पहुंचा, छिपे हुए आतंकवादी ने संयुक्त खोज दल पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसका प्रभावी ढंग से जवाब दिया गया, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।

आगामी मुठभेड़ में, 01 आतंकवादी मारा गया और उसके शव मुठभेड़ स्थल से बरामद किए गए। उसकी पहचान बिलाल अहमद भट पुत्र गुलाम रसूल भट निवासी चेक चोलन के रूप में हुई है, जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध है।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मारा गया आतंकवादी कई आतंकी अपराध मामलों में शामिल था, जिसमें स्थानीय सेना के जवानों की हत्या भी शामिल थी, जिसका नाम उमर फैयाज पुत्र फैयाज अहमद पर्रे निवासी सुदसन कुलगाम था, उसने हरमैन में गैर-स्थानीय मजदूरों पर ग्रेनेड फेंका, जिसके परिणामस्वरूप दो की मौके पर ही मौत हो गई।

वह कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट पुत्र श्रीजी भट की हत्या और अन्य कश्मीरी पंडित प्रीतिंबर नाथ पुत्र अर्जुन नाथ भट, दोनों चोटिगाम शोपियां के निवासी को घायल करने में भी शामिल था। वह छोटीगाम निवासी स्थानीय बाल कृष्ण उर्फ ​​सोनू पर हमले में भी शामिल था।

इसके अलावा, वह स्थानीय युवाओं को आतंकवादी रैंकों में शामिल होने के लिए उकसाने में भी शामिल था और 12 स्थानीय युवाओं को आतंकवादियों के रैंक में शामिल किया था। अन्य आतंकी अपराधों के अलावा, वह गिरफ्तार आतंकवादी की हत्या में भी शामिल था, जो वर्ष 2022 में नौगाम में CASO के दौरान खोज दल का नेतृत्व कर रहा था।

मुठभेड़ स्थल से 01 एके सीरीज राइफल, 03 मैगजीन सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। सभी बरामद सामग्रियों को आगे की जांच और अन्य आतंकी अपराधों में उनकी संलिप्तता की जांच के लिए केस रिकॉर्ड में ले लिया गया है।

इस संबंध में पुलिस ने कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। लोगों से अनुरोध है कि वे तब तक पुलिस के साथ सहयोग करें जब तक कि क्षेत्र पूरी तरह से साफ न हो जाए और सभी विस्फोटक सामग्री, यदि कोई हो, को हटा दिया जाए।

Continue Reading

जम्मू-कश्मीर

आतंकी यासीन मलिक की पत्नी मुशाल मलिक ने राहुल गाँधी को लिखा पत्र, जेल में बंद किए जाने का मामला संसद में उठाएं

Published

on

Loading

नई दिल्ली। वायुसैनिकों की हत्या और आतंक के मामले में जेल में बंद JKLF के आतंकी सरगना यासीन मलिक की पत्नी मुशाल मलिक ने कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी को पत्र लिखा है। मुशाल मलिक ने राहुल गाँधी से अपील की है कि वह आतंकी यासीन के जेल में बंद किए जाने को संसद में उठाएँ।

मुशाल मलिक ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार मलिक पर ज्यादती कर रही है। मुशाल मलिक ने राहुल गाँधी से अपना राजनीतिक प्रभाव उपयोग करने की अपील की है। मुशाल ने कहा है कि राहुल गाँधी के मुद्दा उठाने के बाद यासीन मलिक कश्मीर में शान्ति ला सकता है।

गौरतलब है कि मुशाल मलिक पाकिस्तान की सरकार में सलाहकार रह चुकी है। यासीन मलिक UPA सरकार के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ दिखता था और गांधीवाद पर बात करता था। वर्तमान में वह वायुसैनिकों की हत्या समेत टेरर फंडिंग और बाकी मामलों में जेल में बंद है।

कोर्ट ने मलिक को दी है उम्रकैद की सजा

2022 में एक निचली अदालत ने यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। मुशाल ने चिट्ठी में लिखा, ‘मलिक जेल में अमानवीय व्यवहार के विरोध में 2 नवंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर है। यह भूख हड़ताल मलिक के स्वास्थ्य पर और खतरनाक असर डालेगी। यह उस शख्स के जीवन को खतरे में डाल देगी, जिसने हथियार छोड़कर अहिंसा की राह पर चलने का विकल्प चुना है।’ मुशाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार 2019 से मलिक को ‘सभी अकल्पनीय तरीकों से’ प्रताड़ित कर रही है।

Continue Reading

Trending