खेल-कूद
IND VS ENG: भारत के 445 रनों के जवाब में 319 पर ढेर हुई इंग्लिश टीम, 126 रनों की मिली लीड
राजकोट। भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच का आज तीसरा दिन है। पहले दो दिन में भारतीय टीम 445 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन के अंत तक 2 विकेट पर 207 रन बनाए थे। इंग्लिश टीम ड्राइविंग सीट पर थी लेकिन तीसरे बिना अश्विन के उतरी टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल कर दिया। भारतीय पेसर और स्पिनर दोनों चमके और मेहमान टीम 319 पर ढेर हो गई। भारत को पहली पारी के आधार पर 126 रनों की लीड मिली है।
तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की और सुबह-सुबह ही दो विकेट झटक लिए। दूसरे दिन सबसे पहले आउट होने वाले बल्लेबाज जो रूट (18) रहे, जो जसप्रीत बुमराह की गेंद पर स्लिप पर यशस्वी जायसवाल को 223 के स्कोर पर कैच थमा बैठे। इसके बाद स्कोर में एक रन और जुड़ा और जॉनी बेयरस्टो (0) पर चलते बने. जॉनी को कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी में फंसाया और LBW आउट किया। इंग्लैंड के दो विकेट महज 1 रन के अंदर गिर गए।
तीसरे दिन पहले सीजन में कुल मिलाकर भारतीय गेंदबाज हावी दिखे, कुलदीप ने 260 के स्कोर पर बेन डकेट (153) की मैराथन पारी का अंत किया। डकेट के रूप में इंग्लैंड को पांचवां झटका लगा। शुभमन गिल ने डकेट का कैच पकड़ा। लंच के बाद भारत को रवींद्र जडेजा ने बड़ी सफलता दिलाई, जब बेन स्टोक्स (41) बड़ा शॉट मारने के चक्कर में बुमराह को कैच दे बैठे।
फिर मोहम्मद सिराज ने बेन फोक्स (13) को भी पवेलियन भेज दिया। सिराज ने इसके बाद रेहान अहमद (6) को भी बोल्ड कर दिया, वहीं टॉम हार्टले (9) रवींद्र जडेजा का शिकार बने। आखिरी विकेट जेम्स एंडरसन (1) के रूप में गिरा जिन्हें सिराज ने बोल्ड किया। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिला। बुमराह और अश्विन ने भी एक-एक विकेट हासिल किए। याद दिला दें कि भारत और इंग्लैंड इस समय पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। इंग्लैंड ने हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट को 28 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। इसके बाद भारत ने विशाखापट्टनम में जोरदार वापसी करके 106 रन से मैच जीता और सीरीज 1-1 से बराबर की।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़2 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख