खेल-कूद
क्रिकेट में फिक्सिंग का आरोप लगाकर खिलाड़ी ने मचाया भूचाल, सबूत के लिए वीडियो किया पोस्ट
कोलकाता। अंडर 19 विश्व कप 2008 में भारतीय टीम के लिए ट्रॉफी जीतकर लाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी ने मैच के दौरान एक क्रिकेट खिलाड़ी पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाकर सनसनी मचा दी है। दरअसल बीते बुधवार को टाउन क्लब और मोहम्मडन स्पोर्टिंग के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। इस मैच को टाउन क्लब ने अपने नाम कर लिया था, लेकिन मैच के एक दिन बाद ही बड़ा बवाल शुरू हो गया क्रिकेटर श्रीवत्स गोस्वामी ने एक वीडयो पोस्ट कर मैच फिक्सिंग होने की बात कही है। चलिए आपको बताते हैं पूर्व खिलाड़ी ने जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें क्या है।
Suspicion of match fixing in Kolkata
pic.twitter.com/QbgMEg6GZO— BALA (@rightarmleftist) February 29, 2024
श्रीवत्स गोस्वामी ने वीडियो पोस्ट कर लिखा कि यह कोलकाता क्लब क्रिकेट में सुपर डिवीजन का मैच है। इस मैच में दो बड़ी टीमें क्या कर रही है, यह हैरान कर देने वाला है। इसका अंदाजा किसी को नहीं होगा कि यह मैच फिक्सिंग है। मुझे इस तरह की घटना देखकर काफी शर्मा भी महसूस आती है कि, यही क्रिकेट मेरे दिल के इतने करीब है। मुझे अपनी टीम बंगाल के लिए खेलना काफी पसंद है। लेकिन इस वीडियो को देखकर मेरा दिल टूट गया है। पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा कि बंगाल क्रिकेट की आत्मा क्लब क्रिकेट को कहा जाता है। मैं इन दोनों टीमों और सभी खिलाड़ियों से कहना चाहता हूं कि कृपया करके इसे बर्बाद नहीं करें।
श्रीवत्स गोस्वामी ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि मैच के दौरान मोहम्मडन स्पोर्टिंग के बल्लेबाज जानबूझकर आउट हो गए हैं। उन्होंने टाउन क्लब को अंक दिलाने के लिए अपना विकेट दे दिया है। खिलाड़ी द्वारा जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि जब टाउन क्लब के गेंदबाज ने गेंद डाली, तो बल्लेबाज ने गेंद को छोड़ना चाहा, लेकिन वह बोल्ड हो गए हैं। इसको लेकर श्रीवत्स गोस्वामी ने कहा कि खिलाड़ी ने जानबूझकर आउट होने के लिए गेंद छोड़ी है।
खेल-कूद
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, अरेस्ट वारंट जारी
नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा को PF में धोखाधड़ी के मामले में अरेस्ट वारंट जारी हुआ था। रिपोर्ट के मुताबिक उथप्पा सेंटॉरस लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी में हिस्सेदार हैं। इस कंपनी ने कर्मचारियों के खातों से प्रोविडेंट फंड यानी PF का पैसा तो काट लिया लेकिन उसे जमा नहीं किया। जिसके कारण से लगभग 23 लाख रुपए की धोखाधड़ी सामने आई है। इसी वजह से 4 दिसंबर को उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया था। उन्हें पूरे पैसे जमा करने के लिए 27 दिसंबर तक का समय भी दिया गया। लेकिन अगर वह ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो उन्हें फिर गिरफ्तार किया जा सकता है। अब इससे पहले ही उथप्पा की तरफ से बयान सामने आया है।
रॉबिन उथप्पा ने कंपनियों को उधार दिए थे पैसे
रॉबिन उथप्पा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि मेरे खिलाफ PF मामले की हाल की खबरों सामने आने के बाद, मैं स्ट्रॉबरी लेंसेरिया प्राइवेट लिमिटेड, सेंटारस लाइफस्टाइल ब्रांड्स प्राइवेट लिमिटेड और बेरीज फैशन हाउस के बारे में अपनी भागीदारी के बारे में बताना चाहता हूं। मुझे 2018-19 में इन कंपनियों में डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया था। क्योंकि कर्ज के तौर पर मैंने इन कंपनियों को पैसे दिए थे। मेरे पास सक्रिय कार्यकारी भूमिका नहीं थी, एक प्रोफेशनल क्रिकेटर, टीवी प्रेजेंटर और कमेंटेटर के रूप में काम को देखते हुए मेरे पास इसमें भाग लेने के लिए समय नहीं था। आज तक जिन अन्य कंपनियों को मैंने कर्ज दिया है। उनमें भी कार्यकारी भूमिका नहीं निभाता हूं।
— Robbie Uthappa (@robbieuthappa) December 21, 2024
ऊपर से ये कंपनिया मेरे द्वारा दिए गए उधार को चुकाने में असफल रही हैं। जिसके कारण मुझे कानूनी कार्यवाही शुरू करनी पड़ी। कई साल पहले मैंने डायरेक्टर के पद से भी इस्तीफा दे दिया था। जब PF अधिकारियों ने बकाया भुगतान की मांग की, तो मेरी कानूनी टीम ने जवाब दिया और बताया कि इसमें मेरी कोई भी भूमिका नहीं है। इसके बाद कार्यवाही जारी है। मेरे कानूनी सलाहकार आने वाले दिनों में इस मामलों को सुलझाने के लिए कदम उठाएंगे। मैं मीडिया से भी आग्रह करना चाहूंगा कि वे कृपया पूरे तथ्य पेश करें।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक3 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल3 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
प्रादेशिक3 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली के डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, केजरीवाल ने भी जताई चिंता
-
नेशनल3 days ago
जयपुर में सीएनजी ट्रक में ब्लास्ट, 10 जिंदा जले, 40 झुलसे