प्रादेशिक
लखनऊ में दोस्त पर महिला से रेप का आरोप, केस दर्ज
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में एक महिला से रेप का मामला सामने आया है। रेप का आरोप महिला के दोस्त पर लगा है। महिला ने इस बाबत तालकटोरा थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है। पीड़िता ने कहा कि आरोपी उसे अक्टूबर 2023 में आलमबाग बस स्टैंड के पास एक होटल में ले गया। जहां यौन उत्पीड़न करने से पहले उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया।
इसके बाद आरोपी ने उसकी नग्न तस्वीरें खींच लीं। आरोपी नग्न तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देकर उससे फोन पर ब्लैकमेल कर पैसे मांग रहा है। आरोपी ने अब तक पीड़िता से जबरन 50 हजार रुपये ऐंठ लिए हैं। जब आरोपी ने पांच लाख रुपये की मांग शुरू की तो पीड़िता ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। पीड़िता ने बताया कि आरोपी मुंबई के दादर स्थित एक स्कूल में ड्राइवर का काम करता है।
पीड़िता के परिजनों के मुताबिक, आरोपी लगातार महिला के मोबाइल पर कॉल कर धमकियां दे रहा है। पीड़िता तालकटोरा स्थित एक निजी स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी। मानसिक प्रताड़ना की वजह से उसने नौकरी भी छोड़ दी है। तालकटोरा थाने के एसएचओ केसी दुबे ने कहा कि संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
प्रादेशिक
आज से शुरू होगी नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा, पांच दिनों का है पहला चरण
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं. मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा का यह पहला चरण 5 दिनों का है जो आज 23 दिसंबर से शुरू होकर 28 दिसंबर तक चलेगा. यात्रा के पहले दिन वे पश्चिम चंपारण के बेतिया जाएंगे. इसके लिए वे आज सुबह 9:00 बजे अपने आवास एक अने मार्ग से पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए पश्चिम चंपारण पहुंचेंगे.
मुख्यमंत्री यहां जिले में चल रही योजनाओं के कार्य प्रगति की जानकारी लेंगे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे. आज रात बाल्मीकि नगर में ठहरेंगे. सीएम की इस यात्रा में मात्र एक दिन का ठहराव है. बाकी सभी दिन वे शाम पटना लौट आएंगे. आज बेतिया में यात्रा करने के बाद बाल्मीकि नगर में रहेंगे.
24 दिसंबर को यात्रा के दूसरे दिन मुख्यमंत्री पूर्वी चंपारण के मोतिहारी पहुंचेंगे, शाम को वे पटना लौट आएंगे. 25 दिसंबर को क्रिसमस अवकाश रहेगा उस दिन सीएम पटना में ही रहेंगे. 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री शिवहर और सीतामढ़ी दो जिलों की यात्रा करेंगे और दोनों जिलों में चल रही योजनाओं के कार्य प्रगति की जानकारी लेंगे. 27 दिसंबर को मुजफ्फरपुर और अंतिम दिन 28 दिसंबर को मुख्यमंत्री वैशाली के कई इलाकों में जाएंगे और शाम तक पटना वापस लौट आएंगे.
सीएम नीतीश कुमार की यात्रा के दौरान सभी विभागों के प्रधान सचिव, अपर मुख्य सचिव और कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे. उनके अलावा मंत्री विजय कुमार चौधरी सहित कई विभागों के मंत्री भी मुख्यमंत्री के साथ रह सकते हैं. राज्यसभा सांसद संजय झा भी उनके कार्यक्रम में उपस्थित हो सकते हैं.
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक3 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल3 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
प्रादेशिक3 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
नेशनल3 days ago
जयपुर में सीएनजी ट्रक में ब्लास्ट, 10 जिंदा जले, 40 झुलसे
-
खेल-कूद3 days ago
विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की कमान संभालते नजर आएंगे रिंकू सिंह