Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

दिल्ली के कानून मंत्री बर्खास्त किए जाएं : कांग्रेस

Published

on

नई-दिल्ली,कांग्रेस,मंत्री-जितेंद्र-सिंह-तोमर,नेता-अजय-माकन,विश्वविद्यालय,आम-आदमी-पार्टी

Loading

नई दिल्ली | कांग्रेस ने मंगलवार को दिल्ली के कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की। कांग्रेस नेता अजय माकन ने ट्विटर पर लिखा, “आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली के कानून मंत्री की कानून की डिग्री फर्जी पाई गई है। उन्हें तुरंत बर्खास्त कर खाली सीट पर नए सिरे से चुनाव कराया जाए!”

बिहार के एक विश्वविद्यालय ने सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय बताया था कि तोमर का प्रमाण पत्र असली नहीं है और यह विश्वविद्यालय के रिकॉर्ड में नहीं है। इसके बाद माकन ने यह टिप्पणी की है। बिहार के तिलका मांझी विश्वविद्यालय के मुताबिक, प्रमाण पत्र पर जो क्रम संख्या दर्ज है, वह तोमर नहीं, बल्कि किसी और छात्र के नाम से है। विश्वविद्यालय की यह प्रतिक्रिया तोमर के खिलाफ उस याचिका के आधार पर आई है, जिसमें कहा गया था कि उन्होंने फर्जी कानून की डिग्री के आधार पर खुद को एक वकील के रूप में नामांकित कराया।

माकन ने सवाल किया, “क्या केजरीवाल नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए फिर से माफी मांगेंगे और इस्तीफा देंगे?” उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के कार्यालय पर 30 अप्रैल को एक विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। तोमर के पास पर्यटन, कला एवं संस्कृति तथा गृह मंत्रालय भी है।

उत्तर प्रदेश

झारखंड से चुनावी दौरे का आगाज करेंगे सीएम योगी

Published

on

Loading

लखनऊ | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के साथ ही झारखंड व महाराष्ट्र में भी काफी डिमांड है। सीएम योगी मंगलवार से चुनावी दौरे पर उतरेंगे। पहले दिन वे झारखंड के चुनावी दौरे पर रहेंगे। सीएम योगी की पहली जनसभा कोडरमा विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी के लिए होगी। वे यहां तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। तीसरी जनसभा में सीएम योगी चार प्रत्याशियों के लिए एक साथ वोट मांगेंगे।

सीएम योगी की कोडरमा में होगी पहली जनसभा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली जनसभा मंगलवार को कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में होगी। यहां से भाजपा उम्मीदवार डॉ. नीरा यादव के पक्ष में सीएम योगी चंद्रावती स्कूल ग्राउंड, डोमचांच में वोट मांगेंगे। सीएम योगी की दूसरी जनसभा बरकागांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार के लिए होगी। भाजपा ने यहां से रोशन लाल चौधरी को टिकट दिया है।

तीसरी जनसभा में चार प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे वोट

सीएम योगी की तीसरी जनसभा आमबागान ग्राउंड जमशेदपुर में होगी। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जमशेदपुर पूर्वी से भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा दास साहू, जमेशदपुर पश्चिमी से प्रत्याशी सरयू रॉय, पोटका से उम्मीदवार मीरा मुंडा और जुगसलाई से उम्मीदवार रामचंद्र सहिस के पक्ष में वोट मांगकर कमल पर बटन दबाने की अपील करेंगे।

Continue Reading

Trending