पंजाब
16 जुलाई को हाईलेवल मीटिंग करेंगे भगवंत मान, 16वें वित्त आयोग के दौरे को लेकर बनेगी रणनीति
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 16 जुलाई को एक हाईलेवल मीटिंग करेंगे। बताया जा रहा है कि पंजाब में 16वां वित्त आयोग दौरे पर आएगा। इस दौरान आयोग के सदस्य 22 व 23 जुलाई को पंजाब में रहेंगे। इस दौरे को लेकर पंजाब सरकार द्वारा रणनीति भी बनानी शुरू कर दी गई है।
सी.एम. मान द्वारा हाई लेवल मीटिंग की जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। इस दौरन वित्त मंत्री हरपाल चीमा भी मौजूद रहेंगे। मिली जानकारी के अनुसार वित्त आयोग के सामने एक मजबूत प्रेजेंटेशन रखने की तैयारी की जा रही है, जिसमें पंजाब सरकार रोकी गई राशि से लेकर जरूरतों का ब्यूरो पेश करेंगी। गौरतलब है कि पंजाब में करीब 3.50 लाख करोड़ रुपए का कर्ज है और 23 हजार करोड़ रुपए ब्याज चुकाने में खर्च हो रहे हैं। इस मीटिंग दौरान राजकोषीय गारंटी देने की मांग की जा सकती है और रोके गए फंड का मुद्द भी उठाया जाएगा।
आयोग के साथ होने वाली मीटिंग में जीएसटी लागू होने के आय के सभी स्त्रोत केंद्र के पास जाने का मुद्दा भी उठाया जाएगा। बताया जाएगा कि पंजाब सरकार को घाटा हो रहा है और आय का कोई सेक्टर नहीं है। इसके अलावा इसमें प्रेजेंटेशन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन फंड के 650 करोड़ रुपए, आरडीएफ के 6700 करोड़ रुपए, विशेष पूंजा सहायता के 1600 करोड़ रुपए शामिल हैं। केंद्रीय वित्त आयोग देश का सबसे बड़ा ताकतवर आयोग माना जाता है। आयोग का काम केंद्र और राज्यों की वित्तीय स्थिति का मुल्कांकन करना और टैक्स के बंटवारे की सिफारिश व राज्यों के बीच टैक्स की रूप रेख तय करना होता है।
पंजाब
सरकारी स्कूलों में JEE और NEET की तैयारी करवाएगी पंजाब सरकार
चंडीगढ़। पंजाब के सरकारी स्कूलों में जेईई मेन्स और नीट पेपर की तैयारियां करवाई जाएगी। आज से नीट पेपर के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं। शिक्षा विभाग ने पिछले हफ्ते से जेईई मेन्स के लिए कोचिंग शुरू कर दी है। स्कूलों में आज से नीट परीक्षा के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं।
मान सरकार ने इसके लिए आईआईटी कानपुर की मदद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सॉफ्टवेयर तैयार किया है। यह योजना शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता साहित्य ऐप से जुड़ी है। नीट परीक्षा के लिए 20 नवंबर से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथमेटिक्स की कक्षाएं शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक लगेंगी।
शिक्षा विभाग के नए योजना के अनुसार स्टूडेंट्स को सरकारी स्कूलों में जेईई और नीट पेपर की तैयारी कराई जाएगी। यह कोर्स डेढ़ से चार महीने तक का होगा। इसमें बच्चों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स समेत सभी सब्जेक्ट्स को शामिल किया जाएगा।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
बिहार3 days ago
बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पॉलिसी पर लगी रोक, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा