Haryana
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी की चेतावनी- बदमाश या तो बदमाशी छोड़ें या प्रदेश
चंडीगढ़| हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने बदमाश काला खैरमपुर के थाईलैंड से प्रत्यर्पण पर हरियाणा पुलिस को बधाई देते हुए कहा कि पुलिस अपराध रोकने के लिए हर बड़े कदम उठा रही है। उन्होंने बदमाशों को भी चेतावनी दी और कहा कि या तो वे बदमाशी छोड़ दें या फिर प्रदेश। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के दस साल के कार्यकाल के दौरान अपराध इतना बढ़ा हुआ था कि लोगों की एफआईआर तक दर्ज नहीं होती थी। नायब सैनी ने भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली के पद ग्रहण समारोह में बातें कहीं|
मोहनलाल बडोली के पद ग्रहण को लेकर सीएम सैनी ने कहा कि उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद भारतीय जनता पार्टी और मजबूत होगी। मोहनलाल बडोली पार्टी के छोटे से कार्यकर्ता हैं और उन्हें बहुत अहम जिम्मेदारी दी गई है। प्रदेश में जिस तरह के काम भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार ने किया है, उसके आधार पर मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि सूबे में तीसरी बार भाजपा सरकार बनने जा रही है।
कांग्रेस ने अपने दस साल के कार्यकाल में प्रदेश के लिए क्या काम किया?
उन्होंने कांग्रेस के ‘हरियाणा मांगे जवाब’ कार्यक्रम पर कहा कि कांग्रेस पार्टी लोगों से पूछने की बजाय जनता को यह बताए कि उन्होंने अपने दस साल के कार्यकाल में प्रदेश के लिए क्या काम किया? भूपेंद्र हुड्डा ने अपने घोषणापत्र में 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था, जो वह अपने दस साल के कार्यकाल में पूरा नहीं कर पाए। भाजपा सरकार ने तो अपने दस साल के कार्यकाल में प्रदेश के हर वर्ग के लिए काम किया है।
Haryana
युवाओं के लिए खुशखबरी : हरियाणा सरकार ग्रुप C और D के लिए नवंबर में आयोजित करवाएगी CET का एग्जाम
हरियाणा में दस लाख युवाओं के लिए खुशखबरी भरी खबर जारी हुई है।दरअसल हरियाणा सरकार नवंबर में सीईटी (संयुक्त पात्रता परीक्षा) की परीक्षा आयोजित करने की तैयारी में हैं।ग्रुप सी और ग्रुप डी दोनों श्रेणियों के लिए यह परीक्षा होगी।
मिली जानकारी के अनुसार अभी परीक्षा की तिथियां तय नहीं की गई हैं, लेकिन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में हल्फनामा भी दिया है कि अक्तूबर से दिसंबर के बीच सीईटी की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
बता दें कि साल 2019 ने ग्रुप सी और डी की भर्तियों को लेकर CET एग्जाम कराने का फैसला लिया था। इसमें सरकार का कहना था कि इससे बार-बार नौकरियों के लिए आवेदन की जरूरत नहीं होगी। एक बार CET पास करने वाला अभ्यर्थी तीन साल तक भर्ती के लिए पात्र होगा।
खास बात है कि इस बार सरकार एनटीए के बजाय खुद परीक्षा कराएगी।जबकि, पिछली बार ग्रुप सी और ग्रुप डी की दोनों परीक्षाएं हरियाणा सरकार ने एनटीए के माध्यम से ही कराई थी। दरअसल, इस बार एनटीए पर नीट के एग्जाम को लेकर देशभर में सवाल उठे हैं। ये ही वजह है कि हरियाणा सरकार इस बार ये एग्जाम NTA से नहीं कराना चाहती है।
-
मनोरंजन3 days ago
पुष्पा 2: द रूल’ ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह
-
छत्तीसगढ़2 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
नेशनल2 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
खेल-कूद3 days ago
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
प्रादेशिक2 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन2 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो2 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे