Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

देश की नामचीन 8 कंपनियां सोमवार को प्रदेश के युवाओं को देंगी रोजगार की बहार

Published

on

Loading

लखनऊ, : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन रोजगार के तहत प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरी के साथ स्वरोजगार से जोड़ रहे हैं। ऐसे में प्रदेश भर में मिशन रोजगार के तहत समय-समय पर युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत राजधानी लखनऊ स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज में सोमवार को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आठ कंपनियां भाग ले रहीं हैं, जो 857 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन करेंगी।

हाईस्कूल से लेकर स्नातकधारक अभ्यर्थी को दिया जाएगा रोजगार

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरुप संस्थान के परिसर में समय-समय पर मिशन रोजगार के तहत रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है। इसी के तहत सोमवार को संस्थान में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आठ कंपनियां द्वारा हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईआईटी, डिप्लोमा या स्नातकधारक अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इन सभी अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिये। कंपनियाें द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को 10 हजार से लेकर 22 हजार रुपये प्रति माह वेतन के साथ अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।

मेले में महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी ले सकते हैं भाग

ट्रेनिंग काउंसिलिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर एमए खां ने बताया कि मेले में महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। इसके लिए सभी अभ्यर्थियों को सुबह 10 बजे बायोडाटा और सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्लेसमेंट हॉल में उपस्थित होना होगा। रोजगार मेले में टाटा मोटर्स लिमिटेड, जय भारत मारुति लिमिटेड, श्री राम लाइफ इंश्योरेंस, बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस, भवानी ऑटो लिमिटेड, मिंडा कोसेई एल्युमिनियम लिमिटेड, वीजी ऑटो कंपोनेंट प्राइवेट लिमिटेड और सेंट गोविंद प्राइवेट लिमिटेड आदि कंपनियां प्रतिभाग करेंगी।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

योगी को यूपी का साथ, 9 में जीतीं सीटें सात

Published

on

Loading

लखनऊ |  योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल की। उत्तर प्रदेश की जनता ने एक बार फिर बता दिया कि उन्हें योगी आदित्यनाथ का ही साथ पसंद है। प्रदेश में 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में सात पर एनडीए ने जीत दर्ज की। इसमें से छह पर भारतीय जनता पार्टी और एक सीट पर एनडीए गठबंधन (रालोद) ने जीत हासिल की। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी के हिस्से की कुंदरकी व कटेहरी सीट भी जीत ली। इन दोनों सीटों पर नया इतिहास लिखा गया।

पांच दिन में योगी आदित्यनाथ ने किए थे 15 चुनावी कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी व रालोद प्रत्याशी के पक्ष में पांच दिन में 15 चुनावी कार्यक्रम किए। सीएम योगी ने फूलपुर, मझवा, खैर व कटेहरी में दो-दो रैली की। गाजियाबाद में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक रैली व एक रोड शो कर कमल को फिर से खिलाने की अपील की, जिस पर जनता ने मुहर लगाया। वहीं कुंदरकी व मीरापुर में भी सीएम की रैली हुई। इसका असर यह हुआ कि कुंदरकी में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की।

कटेहरी में तीन दशक बाद कमल का कमाल, 34514 वोट से दर्ज की जीत

कटेहरी में लगभग तीन दशक से अधिक समय से इस सीट पर भाजपा को जीत नहीं मिल पा रही थी, लेकिन इस बार उपचुनाव में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कटेहरी में भी कमल ने कमाल कर दिखाया। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी धर्मराज निषाद ने तीन दशक बाद यहां कमल खिलाया। धर्मराज निषाद ने न सिर्फ सपा से यह सीट छीनी, बल्कि सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा को 34514 के बड़े अंतर से हराया।

कुंदरकी में भी खिला कमल, योगी को मिला जनता का साथ

2022 विधानसभा चुनाव में कुंदरकी में समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की थी। इस सीट पर भी विधायक के सांसद चुने जाने के कारण यहां उपचुनाव हुआ। इस सीट पर भी काफी समय से समाजवादी पार्टी का कब्जा था, लेकिन 2024 में हुए उपचुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यह सीट भाजपा के खाते में गई। योगी के आह्वान पर जनता ने यहां से सपा को चारों खाने चित कर दिया। यहां के भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह ठाकुर ने सपा के मो. रिजवान को काफी बड़े अंतर से पराजित किया।

मझवा, फूलपुर, गाजियाबाद, खैर व मीरापुर में भी योगी-योगी

मझवा, फूलपुर, गाजियाबाद, खैर के साथ ही मीरापुर में भी रैलियों से चल रही योगी-य़ोगी की गूंज शनिवार को जीत के बाद और तेज होती गई। मीरापुर में रालोद व अन्य सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की। मझवा में विनोद बिंद, फूलपुर से प्रवीण पटेल, गाजियाबाद से अतुल गर्ग, खैर से अनूप प्रधान वाल्मीकि व मीरापुर से चंदन चौहान के सांसद चुने जाने के उपरांत यहां उपचुनाव कराए गए। इन सीटों को बरकरार रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अन्य सीटों पर जीत हासिल की।

सपा के घर करहल के साथ सीसामऊ में जीत का अंतर भी हुआ कम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मेहनत का ही प्रतिफल है कि समाजवादी पार्टी के घर करहल में भी सपा की जीत का अंतर काफी कम हुआ। 2022 आमचुनाव में सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव ने यहां 67504 वोटों से जीत हासिल की थी, जो 2024 उपचुनाव में घटकर महज 14725 वोट पहुंच गई। तेज प्रताप यादव को यहां से 104304 वोट मिले। भाजपा के अनुजेश यादव ने 89579 वोट प्राप्त किया। वहीं सीसामऊ में 2022 में सपा के इरफान सोलंकी ने 12266 वोटों से जीत हासिल की। उपचुनाव में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने 69714 वोट पाकर 8564 वोट से जीत दर्ज की। यहां से भाजपा के सुरेश अवस्थी को 61150 वोट मिले।

सात सीटों पर जीत व अंतर

कुंदरकी- रामवीर सिंह ठाकुर
गाजियाबाद- संजीव शर्मा- 96946 (69351 से जीत)
फूलपुर- दीपक पटेल- 78289 (11305 से जीत)
मझवां- सुचिस्मिता मौर्या- 77737 (4922 से जीत)
कटेहरी- धर्मराज निषाद- 104091 (34514 से जीत)
खैर- सुरेंद्र दिलेर – 100181 (38393 से जीत)
मीरापुर- मिथिलेश पाल (रालोद)- 84304 (30796 से जीत

Continue Reading

Trending