पंजाब
सीएम मान आज से दो दिवसीय जालंधर दौरे पर, विभिन्न क्षेत्रों के नेताओं के साथ करेंगे बैठक
जालंधर। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज से दो दिवसीय जालंधर के दौरे पर रहेंगे। उप-चुनावों के पहले ही उन्होंने इस बारे में कहा था। उन्होंने कहा कि सिर्फ चुनावों के लिए घर नहीं लिया गया, पक्के तौर पर घर लिया गया है और जालंधर के लोगों से किया वादा भी पूरा किया है। अब लोगों को चंडीगढ़ जा कर धक्के खाने की कोई जरुरत नहीं है। कल और परसो जालंधर मुख्यमंत्री जालंधर में हैं। इन दो दिन दोआबा से सरकार चलाई जाएगी।
बुधवार और गुरुवार को वे जालंधर समेत विभिन्न क्षेत्रों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे और आगामी चुनावों की रणनीति तय करेंगे। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, “उपचुनाव के दौरान मैंने जालंधर की जनता से वादा किया था कि मैं सप्ताह में दो दिन जालंधर में रहूंगा और माझे-दोआब के लोगों के काम यहीं पर होंगे। जालंधर आ रहा हूं… फिर मिलेंगे जालंधर वासियों…”
बता दें कि सीएम मान ने जालंधर पश्चिम उपचुनाव के दौरान लोगों से वादा किया था कि वे सप्ताह में दो दिन जालंधर में बैठेंगे। ऐसे में वे माझे और दोआबा के नेताओं के साथ बैठक कर सकेंगे। इसके लिए सीएम मान ने जालंधर में किराए पर मकान भी ले लिया है। जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में AAP ने जीत दर्ज की।
आपको बता दें कि जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हुए थे जिसमें आम आदमी पार्टी ने भाजपा छोड़कर आए पूर्व मंत्री के बेटे मोहिंदर भगत को अपना उम्मीदवार बनाया था। इन चुनावों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने भारी अंतर से जीत दर्ज की।
पंजाब
पंजाब के सरकारी स्कूलों में JEE और NEET पेपर की होगी तैयारी, सीएम मान सरकार का बड़ा फैसला
चंडीगढ़। पंजाब सरकार शिक्षा के क्षेत्र में रोज नए नए आयाम गढ़ रही है। प्रदेश में बेसिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मान सरकार काम कर रही है। सीएम मान प्रदेश के बच्चों के भविष्य को बदलने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इसी क्रम में पंजाब के सरकारी स्कूलों में जेईई मेन्स और नीट पेपर की तैयारियां करवाई जाएगी। आज से नीट पेपर के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं। शिक्षा विभाग ने पिछले हफ्ते से जेईई मेन्स के लिए कोचिंग शुरू कर दी है। स्कूलों में आज से नीट परीक्षा के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं।
IIT कानपुर की मदद से तैयार किया AI सॉफ्टवेयर मान सरकार ने इसके लिए आईआईटी कानपुर की मदद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सॉफ्टवेयर तैयार किया है। यह योजना शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता साहित्य ऐप से जुड़ी है। नीट परीक्षा के लिए 20 नवंबर से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथमेटिक्स की कक्षाएं शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक लगेंगी।
-
नेशनल2 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
छत्तीसगढ़2 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक2 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन2 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो2 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड1 day ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख