Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

पंजाब

हमने पिछले ढाई सालों में राज्य के 44700 युवाओं को सरकारी नौकरियां देकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है: भगवंत मान

Published

on

Loading

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि वर्ष 2022 में लोगों को मुफ्त बिजली देने की सुविधा शुरू की गई थी और इस समय 90 प्रतिशत घरों को मुफ्त बिजली मिल रही है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह और भी संतोषजनक बात है कि घरेलू बिजली के साथ-साथ खेतों को भी निर्बाध मुफ्त बिजली प्रदान की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने केवल 880 दिनों के कार्यकाल में राज्य के 44700 युवाओं को सरकारी नौकरियां देकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिससे पिछले ढाई सालों में औसतन रोजाना 51 युवाओं को सरकारी नौकरियां मिली हैं। उन्होंने कहा कि समूची भर्ती पूरी तरह मेरिट के आधार पर पारदर्शी तरीके से की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों और मंशा में युवाओं का विश्वास बढ़ा है, जिसके कारण वे विदेश जाने का इरादा छोड़कर यहां रहकर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने देशभर में अपनी तरह का पहला समर्पित सड़क सुरक्षा बल स्थापित किया है, ताकि राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों पर होने वाले सड़क हादसों में होने वाली कीमती जानों को बचाया जा सके और सुरक्षा बढ़ाई जा सके। उन्होंने आंकड़े साझा करते हुए कहा कि 1 फरवरी को शुरू किए गए इस बल ने पिछले साल की तुलना में सड़क हादसों में 1200 से अधिक कीमती जानें बचाई हैं।

महिलाओं को रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार की बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के अधिक अधिकारों के लिए सरकार कई कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने समानता के सिद्धांत को लागू करने का प्रयास किया है और इस समय राज्य के छह जिलों में वरिष्ठ पुलिस कप्तान के रूप में महिला अधिकारी तैनात हैं और आठ जिलों में महिला डिप्टी कमिश्नर हैं। उन्होंने कहा कि लड़कियों को पहली बार अग्निशमन दल में भर्ती किया जाएगा और ऐसा कदम उठाने वाला पंजाब पहला राज्य होगा।

केंद्र की ओर से रोके गए फंडों पर सख्त ऐतराज जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब केंद्र से कोई भीख नहीं मांगता, बल्कि अपना हक मांगता है। उन्होंने कहा कि हम जीएसटी इकट्ठा करके केंद्र के पास जमा कराते हैं और उसमें से अपना हिस्सा मांगते हैं, इसलिए केंद्र हमारे ऊपर कोई एहसान नहीं करता।

रखड़ पुण्या के मौके पर मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक गुरुद्वारा नौवें पातशाह जी में नतमस्तक होकर ‘सरबत के भले’ की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा बकाला की ऐतिहासिक और पवित्र धरती पर नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर जी ने लंबा समय भक्ति में बिताया। उन्होंने कहा कि महान सिख गुरु साहिबानों ने लोगों को अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा दी है, जिसके कारण पंजाबियों ने हमेशा ही बुराइयों के खिलाफ लड़ाई में देश का नेतृत्व किया है। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम में भी पंजाबियों का अहम स्थान है और हमें उनकी बहादुरी और अद्वितीय योगदान पर गर्व है।

Continue Reading

पंजाब

पंजाब के मोहाली में शनिवार को 6 मंजिली इमारत गिरी, सीएम भगवंत मान ने कहा – दोषियों पर होगी कार्रवाई

Published

on

Loading

मोहाली। पंजाब के मोहाली में शनिवार को 6 मंजिली इमारत गिर गई. हादसे के वक्त इमारत के अंदर संचालित जिम में 15 से अधिक लोग मौजूद थे. इस हादसे के बाद अब तक एक शव बरामद किया जा चुका है. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सेना को बुलाया गया है. राहत और बचाव का काम किया जा रहा है.

इस हादसे को लेकर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर कहा, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) के सोहाना के पास एक बहुमंजिला इमारत के हादसे का दुखद समाचार मिला है. पूरा प्रशासन और अन्य बचाव कार्यों वाली टीमें मौके पर तैनात हैं. मैं प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हूं. प्रार्थना करते हैं कि कोई जान-माल का नुकसान ना हुआ हो, दोषियों पर कार्रवाई भी करेंगे. लोगों से अपील है कि प्रशासन का सहयोग करें.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

इमारत के गिरने के फौरन के बाद एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने जानकारी दी कि 22 साल की लड़की को रेस्क्यू किया गया है और वो फिलहाल अस्पताल में भर्ती है.एनडीआरएफ के अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया, बचाव अभियान लगभग एक से दो घंटे से चल रहा है. एक पीड़ित को बरामद कर लिया गया है. लड़की की उम्र लगभग 22 साल हो सकती है. अधिकारी ने कहा, उसे इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया गया है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन लंबे समय तक चल सकता है.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मलबे में फंसे सभी लोगों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी की मदद से मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है. खुद मोहाली के डीसी और एसपी भी मौके पर मौजूद हैं और मॉनिटरिंग कर रहे हैं. डीसी के अनुसार, देर रात इस घटना में एक महिला का शव मलबे से निकाला गया.

Continue Reading

Trending