Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

बल्ले की जोरदार जंग का गवाह बनेगा सीएसके-आरसीबी मुकाबला

Published

on

Dhoni-virat

Loading

चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के 37वें मैच में आज दो बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स अपने घरेलू मैदान एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में रॉयल्स चैलेंजर्स बंगलुरु का सामना करेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की दो बेहद मजबूत बल्लेबाजी वाली टीमों में शुमार की जाती हैं और सोमवार को दोनों टीमें जब आईपीएल-8 में एकदूसरे का दूसरी बार सामना करने उतरेंगी तो क्रिकेट प्रेमियों को एक रोमांचक मैच की उम्मीद रहेगी।

सुपर किंग्स नौ मैचों से 12 अंक हासिल कर आईपीएल-8 में शीर्ष पर बने हुए हैं, जबकि आठ मैचों से नौ अंकों के साथ आरसीबी तीसरे स्थान पर हैं। महेंद्र सिंह धौनी की ‘स्मार्ट’ कप्तानी में कई नजदीकी मैच जीतने के बाद सुपर किंग्स को पिछले दो मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है।

दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स दमदार बल्लेबाजी के बल पर पिछले चार मैचों से अविजित हैं, तथा पिछली हार उन्हें सुपर किंग्स के हाथों ही मिली थी। दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक हुई भिड़ंत की बात करें तो 18 मैचों में रॉयल चैलेंजर्स को 10 में जीत मिली है, जबकि सुपर किंग्स सात मैच जीत सके हैं। आईपीएल-8 में विराट कोहली की टीम को सुपर किंग्स के हाथों पहले मैच में 27 रनों की हार झेलनी पड़ी थी।

टीमें (संभावित) :
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), ड्वायन स्मिथ, ब्रेंडन मैक्लम, फॉफ दू प्लेसिस, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, रविचंद्रन अश्विन, मोहित शर्मा, ईश्वर पांडेय, आशीष नेहरा, बाबा अपराजित, मिथुन मन्हास, पवन नेगी, रोनित मोरे, राहुल शर्मा, अंकुश बैंस, इरफान पठान, प्रत्युष सिंह, एकलव्य द्विवेदी, माइकल हसी, सैमुअल बद्री, मैट हेनरी, काइल एबॉट, एंड्र टाई।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, क्रिस गेल, निक मैडिंसन, रिली रोसू, डारेन सैमी, डेविड वीज, सिन एबॉट, एडम मिल्ने, वरुण एरॉन, अशोक डिंडा, हर्षल पटेल, विजय जोल, अबु नेचिम अहमद, संदीप वारियर, योगेश टकावले, युजवेंद्र चहल, इकबाल अब्दुल्ला, मनविंदर बिसला, मंदीप सिंह, दिनेश कार्तिक, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, सरफराज खान, जलज सक्सेना, शिशिर भवाने।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending