मुख्य समाचार
आईपीएल : किंग्स इलेवन को चुनौती देंगे रॉयल चैलेंजर्स
बेंगलुरू | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण में बुधवार को रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर जब अपने घरेलू मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उतरेंगे तो वे नहीं चाहेंगे कि बारिश एक बार फिर उनके मैच में बाधा डाले। रॉयल चैलेंजर्स के नौ मैचों में नौ अंक हैं और मंगलवार को मुंबई इंडियंस तथा दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मैच के बाद टीम का पांचवें स्थान पर फिसलना तय है। किंग्स इलेवन के नौ मैचों में चार अंक हैं।
रॉयल चैलेंजर्स ने यहां हुए पांच मैचों में एक जीत हासिल की है। वह एक जीत भी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ वर्षा से बाधित मैच में मिली जिसे 10-10 ओवरों के लिए सीमित किया गया था, जबकि उससे पहले राजस्थान रॉयल्स से हुआ मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था और दोनों टीमों को अंक बांटने पड़े थे। इस मैच पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक यहां बारिश और ओले पड़ने की आशंका जताई है। रॉयल चैलेंजर्स को सोमवार को हुए अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम को अगर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो यहां से उसे कोशिश करनी होगी कि वह कोई अंक न गंवाए।
बुधवार के मैच के बाद रॉयल चैलेंजर्स को अपने अगले मैच मुंबई, मोहाली और हैदराबाद में खेलने हैं। इसके बाद टीम अपना आखिरी लीग मैच 17 मई को अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली डेयरडेविल्स से खेलेगी। दूसरी ओर, लगातार पांच हार के बाद अंकतालिका में सबसे नीचे आठवें पायदान पर फिसल चुकी किंग्स इलेवन टूर्नामेंट से करीब-करीब बाहर होने के कगार पर है। पिछले सत्र में ग्लेन मैक्सवेल की बदौलत किंग्स इलेवन फाइनल तक का सफर तय करने में सफल रहे थे। इस संस्करण में मैक्सवेल छह मैचों में केवल 74 रन बना सके हैं। वैसे, किंग्स इलेवन के इस बार के निराशाजनक प्रदर्शन के जिम्मेदार अकेले मैक्सवेल नहीं ठहराए जा सकते। पिछले साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल वीरेंद्र सहवाग भी इस बार असफल रहे हैं। गेंदबाजी में मिशेल जॉनसन भी लय में नजर नहीं आ रहे हैं और आठ मैचों में नौ विकेट हासिल कर सके हैं। बहरहाल, बुधवार के मैच को मिला कर किंग्स इलेवन को अभी कुल पांच मैच और खेलने हैं। टीम को आखिरी दो मैच अपने गृह मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलने हैं।
टीम (संभावित) :
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, क्रिस गेल, निक मैडिंसन, रिली रोसू, डारेन सैमी, डेविड वीज, सिन एबॉट, एडम मिल्ने, वरुण एरॉन, अशोक डिंडा, हर्षल पटेल, विजय जोल, अबु नेचिम अहमद, संदीप वारियर, योगेश टकावले, युजवेंद्र चहल, इकबाल अब्दुल्ला, मनविंदर बिसला, मंदीप सिंह, दिनेश कार्तिक, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, सरफराज खान, जलज सक्सेना, शिशिर भवाने।
किंग्स इलेवन पंजाब : जॉर्ज बेले (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, मुरली विजय, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, मिशेल जानसन, अक्षर पटेल, अनुरीत सिंह, संदीप शर्मा, थिसारा परेरा, गुरकीरत सिंह मान, करणवीर सिंह, मनन वोहरा, परविंदर अवाना, रिषि धवन, ब्यूरॉन हेंड्रिक्स, शार्दुल ठाकुर, शॉन मार्श, शिवम शर्मा, निखिल नाइक, योगेश गोलवलकर।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
एनडीए सरकार बनने पर घुसपैठियों को लात मारकर निकालेंगेः योगी