Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

ताजमहल पर आजम के बयान से लोग नाराज

Published

on

Loading

आगरा| उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खान ने ताजमहल के संबंध में दिए गए अपने बयान से ताज प्रेमियों और हिंदू संगठनों की आलोचनाओं को निमंत्रण दे दिया है। आजम ने गुरुवार को कहा था कि ताजमहल को वक्फ बोर्ड के हवाले कर देना चाहिए। एक अन्य मुस्लिम नेता ने समाजवादी पार्टी से मांग की थी कि मुसलमानों को ताजमहल में पांच वक्त की नमाज की इजाजत दी जाए।

इन बयानों से आगरा के निवासियों में नाराजगी है। ब्रज मंडल हेरिटेज कंजरवेशन सोसायटी के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने कहा, “उन्हें अपने मानसिक संतुलन की जांच कराने की जरूरत है।” शर्मा ने कहा कि आजम को ऐसे बयान नहीं देने चाहिए। हर साल 80 लाख लोग इस 17वीं सदी के ताजमहल के दीदार के लिए आते हैं। azam khan

अजमेर निवासी और मुगलकालीन इतिहास के जानकार आर.नाथ ने कहा, “ताजमहल भारत के 5,000 साल की उत्कृष्टता का चरम बिंदु है। मैं मंत्री के बयान से दुखी हूं।” स्थानीय पर्यटन संगठनों ने मंत्री के बयान पर आपत्ति जताई और विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने प्रदर्शन करने का मन बनाया है।  भाजपा विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि आजम को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा, “हम जोरदार तरीके से ऐसे बयान का विरोध करते हैं।”

IANS News

धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजा शुभकामना

Published

on

Loading

मध्य प्रदेश। सनातन की हुंकार! ये शब्द हैं बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के। धीरेन्द्र शास्त्री आज से सनातन एकता यात्रा पर निकले हैं। उन्हें देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से शुभकामान संदेश भी मिल रहे हैं। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव समेत अन्य कई दिग्गजों ने धीरेन्द्र शास्त्री को शुभकामना संदेश भेजा है। धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू हो गई है जो कि 29 नवंबर तक चलेगी।

आपने कहा हिंदुओं की बड़ी ताकत है बाबा बागेश्वर?

खेसारी लाल यादव ने कहा कि पहले हम मध्य प्रदेश को जानते थे लेकिन आज हम बागेश्वर को पहले जानते हैं बाद में मध्य प्रदेश को। यह करम है बाबा का आपके कर्म से आपको दुनिया जानने लगी सबसे बड़ी कमाई हुई है। आज जिस मिट्टी में आप पैदा हुए उसी मिट्टी को आपकी वजह से पहचाना जा रहा है।

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को ‘सनातन हिंदू एकता यात्रा’ के लिए शुभकामना संदेश भेजा है। उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री के बेबाक अंदाज की सराहना करते हुए उनसे वीडियो कॉल के माध्यम से बात की है। सीएम मोहन यादव ने कहा है कि उनकी शुभकामनाएं बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर के साथ हैं। उनकी कामना है कि धीरेन्द्र शास्त्री की सनातन एकता यात्रा सकुशल संपन्न हो।

Continue Reading

Trending