खेल-कूद
आस्ट्रेलियन ओपन में सायना को दूसरी वरीयता
सिडनी| भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल 26 से 31 मई के बीच आयोजित होने वाले 750,000 डॉलर इनामी राशि वाले आस्ट्रेलियन ओपन सुपरसीरीज के महिला एकल वर्ग में दूसरी वरीय खिलाड़ी के तौर पर हिस्सा लेंगी। विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त सायना इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज एक क्वालीफायर खिलाड़ी के खिलाफ करेंगी।
पी. वी. सिंधू इस टूर्नामेंट में गैरवरीय खिलाड़ी के तौर पर हिस्सा लेंगी और उन्हें अपना पहला ही मुकाबला पूर्व विश्व चैम्पियन चीन की यिहान वांग के खिलाफ खेलना है। विश्व वरीयता में सिंधू 11वें पायदान पर हैं।
दूसरी ओर, पुरुष एकल वर्ग में चौथे वरीयता प्राप्त किदांबी श्रीकांत टूर्नामेंट में भी चौथे वरीय खिलाड़ी के तौर पर अपनी चुनौती पेश करेंगे। उन्हें पहला मुकाबला डेनमार्क के हांस-क्रिस्टियान विटिंगुस के खिलाफ खेलना है। एच. एस प्रनॉय अपने अभियान की शुरुआत चीन के तियान हुवेइ के खिलाफ करेंगे।
पिछले साल राष्ट्रमंडल खेलों के पुरुष एकल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाले पारुपल्ली कश्यप को भी पहले मुकाबले में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। वह छठे वरीय चीन के वांग झेंगमिंग के खिलाफ खेलेंगे।
पुरुष युगल वर्ग में प्रणव चोपड़ा और अक्षय देवाल्कर पहले मैच में काइ यून और कांग जुन की जोड़ी का सामना करेंगे। महिला युगल वर्ग में राष्ट्रमंडल खेलों की चौम्पियन जोड़ी ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा का सामना नीदरलैंड्स के सामंथा बार्निग और इरिस टाबेलिंग से होगा।
मिश्रित युगल वर्ग में कोई भी भारतीय जोड़ी हिस्सा नहीं ले रही है।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
एनडीए सरकार बनने पर घुसपैठियों को लात मारकर निकालेंगेः योगी