मुख्य समाचार
आतंकवाद को बढ़ावा देता है काला धन : मोदी
नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत ने दुनिया के नेताओं को यह विश्वास दिलाया है कि काले धन के खिलाफ लड़ाई लड़ने की जरूरत है, क्योंकि यह आतंकवाद को बढ़ावा देता है और विश्व शांति को अस्थिर करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार, ऑस्ट्रेलिया और फिजी के दौरे के समापन के अगले दिन शुक्रवार को कहा कि दुनिया भारत को नए आदर-सम्मान और काफी उत्साह के साथ देख रही है। मोदी ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि ऑस्ट्रेलिया में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत ने काले धन के मुद्दे को सबसे प्रमुखता से रखा। जी-20 देश काले धन की समस्या से लड़ने के लिए तैयार हैं।
मोदी ने कहा, “मुझे खुशी है कि विश्व समुदाय ने इस पर ध्यान दिया, क्योंकि यह मुद्दा किसी एक देश को प्रभावित नहीं करता।” उन्होंने कहा, “काला धन में विश्व शांति और सौहार्द्र बिगाड़ने की क्षमता है।” मोदी ने कहा, “काला धन आतंकवाद, मादक पदार्थो की तस्करी तथा मनी लॉड्रिंग का कारण है।” मोदी ने यह भी कहा कि भारतीय प्रवासियों को देश के विकास का हिस्सा होना चाहिए।
अपने 10 दिवसीय दौरे की ऐतिहासिक अद्वितीयता का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने अपनी यात्रा पर विश्व के कुल 38 नेताओं से मुलाकात की और 20 द्विपक्षीय बैठकें की, जिस दौरान उन्होंने खुल कर विस्तृत और लाभप्रद चर्चा की।
उन्होंने कहा, “इन द्विपक्षीय बैठकों में मैंने एक बात गौर की कि विश्व भारत को नए आदर-सम्मान और भरपूर उत्साह से देख रहा है। मैंने देखा कि वैश्विक समुदाय भारत के साथ जुड़ने के लिए बेहद उत्साहित है।” मोदी की यात्रा का पहला पड़ाव म्यांमार था, जहां उन्होंने पूर्व एशिया और आसियान शिखर सम्मेलन में शिरकत की और उसके बाद म्यांमार के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन में शिरकत की और फिर फिजी के लिए रवाना हुए।
मोदी ने कहा कि व्यापार और वाणिज्य को सुदृढ़ बनाना और भारत में उद्योगों का विस्तार उनकी यात्रा में चर्चा का मुख्य केंद्र था। उन्होंने कहा, “मैंने कई नेताओं से मुलाकात की और वे सभी हमारे ‘मेक इन इंडिया’ पहल को लेकर काफी सकारात्मक थे और भारत आने और यहां मौजूद विभिन्न अवसरों का हिस्सा बनने को लेकर वे बेहद उत्सुक थे।”
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैंने इसे सकारात्मक संकेत के रूप में देखता हूं।” मोदी ने कहा कि वह और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष ने ऊर्जा, संस्कृति तथा सुरक्षा के क्षेत्र में अप्रत्याशित प्रगति की है और नाभिकीय ऊर्जा के मुद्दे पर बेहद सकारात्मक रूप से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने जी-20 शिखर सम्मेलन में काले धन की मौजूदगी और स्वदेश वापसी के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया है।
मोदी ने कहा, “मुझे खुशी है कि विश्व समुदाय ने इस पर ध्यान दिया, क्योंकि यह मुद्दा किसी एक देश को प्रभावित नहीं करता। काला धन विश्व की शांति और सौहार्द्र को अस्थिर कर सकता है। काला धन आतंकवाद, धन की हेराफेरी और मादक पदार्थो की तस्करी को प्रोत्साहित करता है।” मोदी ने कहा, “मैंने मलेशिया के प्रधानमंत्री (नजीब तुन) रजाक से सस्ते मकान, ब्रुनेई के सुल्तान (हसनलाल बोल्किया) से ऊर्जा मुद्दे तथा सिंगापुर के प्रधानमंत्री से शहरी विकास के मुद्दों पर बातचीत की।” मोदी ने कहा, “प्रवासियों को हमारे विकास यात्रा का अभिन्न अंग बनाना हमारा उद्देश्य है और पिछले कुछ महीनों में हमने इसमें प्रगति की है।”
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
एनडीए सरकार बनने पर घुसपैठियों को लात मारकर निकालेंगेः योगी
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन के लिए 07 हजार बसों के अलावा 550 शटल बसें संचालित करेगा परिवहन निगम