मुख्य समाचार
अखाड़े में तब्दील हुई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपना पहला कार्यकाल जहां पर खत्म किया था, दूसरा कार्यकाल भी बिल्कुल वहीं से शुरू किया है। ऐसा लगता है मानो विवाद ही आप सरकार की पहचान बन गए हैं। एक खत्म होता है तो कुछ दिन के अंतराल के बाद दूसरा विवाद शुरू हो जाता है। दिल्ली सरकार को चलाने को लेकर जिस टकराव का अंदाजा चुनाव के पूर्व से लगाया जा रहा था वही अब सामने आ रहा है। एलजी नजीब जंग और सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच पॉवर गेम चरम पर है और गेंद अब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पाले में है। इस सब के बावजूद एलजी और सीएम में कोई भी हथियार डालने को तैयार नहीं है। दोनों पक्षों की राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद भी उपराज्यपाल ने एक सप्ताह के ट्रांसफर-पोस्टिंग के आदेश रद्द कर इसका सबूत दे दिया है। ये इस बात की ओर भी इशारा है कि यह विवाद अभी और बढ़ेगा।
यह तकरार छुट्टी पर गए मुख्य सचिव की जगह उपराज्यपाल द्वारा ऊर्जा सचिव को कार्यवाहक मुख्य सचिव नियुक्त कर देने से शुरू हुई, जिसका केजरीवाल सरकार ने न केवल प्रबल विरोध किया बल्कि मुख्य सचिव के ऑफिस पर ताला डलवा देने जैसा हास्यास्पद काम किया। रही-सही कसर नजीब जंग ने सरकार द्वारा तैनात किए गए प्रमुख सचिव की नियुक्ति को रद्द करके पूरी कर दी। प्रदेश के दो शीर्ष पदों पर बैठे व्यक्तियों के इन क्रियाकलापों का दिल्ली पर क्या असर होता है, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। एलजी व सीएम के बीच जारी जंग का असर जल्द ही जनता पर दिखने लगेगा। दिल्ली के कई इलाकों में बिजली-पानी की समस्या से इसकी शुरुआत भी हो चुकी है और अधिकारी असमंजस में हैं। लेकिन सरकार व प्रशासक का पूरा ध्यान अपने संवैधानिक अधिकार बताने में है। यह मामला संवैधानिक संकट का न होकर राजनैतिक ज्यादा प्रतीत होता है। दिल्ली केंद्र शासित राज्य होने के कारण सारी कार्यकारी शक्तियां एलजी के पास हैं जबकि सरकार सलाह या सहायता का काम करती है। 10 दिन के लिए कार्यवाहक सीएस को नियुक्त करने का ही तो मामला था जिसमें चार दिन छुट्टी पड़ रही थी। लेकिन मामला दोनों की ईगो से जुड़ गया और बखेड़ा खड़ा हो गया।
दरअसल, दिल्ली के केंद्र शासित होने के कारण इस तरह के विवाद पहले भी उठते रहे हैं। निर्भया कांड के वक्त दिल्ली पुलिस पर नियंत्रण को लेकर तत्कालीन सीएम शीला दीक्षित ने खुलेआम विरोधी स्वर मुखर किए थे लेकिन तब केंद्र व दिल्ली में एक ही पार्टी की सरकार होने के कारण आलाकमान के बीच में आने के कारण ऐसे विवाद आसानी से दब जाते थे लेकिन अब स्थिति बिल्कुल जुदा है। इस बार आम आदमी पार्टी ऐतिहासिक बहुमत का दम भरते हुए सत्ता में बैठी है। दिल्ली के रिपोर्ट कार्ड के आधार पर ही अन्य राज्यों में पार्टी के विस्तार का दरवाजा खुलेगा। इसलिए वह कमजोरी प्रदर्शित करते हुए कोई मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहती। हालांकि केजरीवाल की इस मुहिम में कुछ ज्यादा जल्दबाजी नजर आती है क्योंकि दिल्ली को अभी भी पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त नहीं है। दिल्ली में केंद्र से तालमेल न होने पर टकराव इसलिए भी बनता है कि दिल्ली पुलिस, डीडीए, एनडीएमसी व शहरी विकास के काम उपराज्यपाल के माध्यम से सीधे केंद्र ही देखता है और इसमें राज्य का कोई हस्तक्षेप नहीं है।
टकराव की प्रमुख वजह यह भी है कि दिल्ली में उपराज्यपाल और सीएम के अधिकार ठीक से परिभाषित भी नहीं हैं। इसे लेकर संविधान विशेषज्ञों तक में मतभेद हैं। संविधान विशेषज्ञ व लोकसभा में महासचिव रहे सुभाष कश्यप संविधान के अनुच्छेद 239 एबी का हवाला देते हुए कहते हैं कि उपराज्यपाल चाहें तो राष्ट्रपति शासन तक की सिफारिश कर सकते हैं। इसके विपरीत सुप्रीम कोर्ट के नामी वकील राजीव धवन का मानना है कि केजरीवाल को अपनी पसंद के नौकरशाह को नियुक्त करने का अधिकार है। जाहिर है ये मामला दो व्यक्तियों के टकराव से ज्यादा व्यवस्था से जुड़ा हुआ है। स्थिति को और खराब होने से रोकने का केवल एक ही रास्ता है कि दिल्ली के सीएम और उपराज्यपाल के अधिकारों को ठीक से परिभाषित किया जाए, ताकि कोई किसी के कार्यक्षेत्र का उल्लंघन न करे।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
बिहार3 days ago
बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पॉलिसी पर लगी रोक, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा