Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

‘अजहर’ में मेरी भूमिका के लिए इमरान सबसे उपयुक्त : अजहरुद्दीन

Published

on

Loading

पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को अपने जीवन पर आधारित फिल्म ‘अजहर’ में अपनी भूमिका के लिए अभिनेता इमरान हाशमी सबसे उपयुक्त लगे। वहीं, इमरान ने बताया कि अजहर खेल की बारीकियां सीखने में उनकी मदद कर रहे हैं। अजहरुद्दीन ने इस बायोपिक के टीजर लांचिंग कहा, “इमरान मेरे किरदार के लिए सबसे उपयुक्त हैं। उन्होंने कड़ी मेहनत की है। कई लोगों ने मुझसे पूछा कि फिल्म में मेरा किरदार इमरान क्यों कर रहे हैं? लेकिन इमरान मेरे पसंदीदा कलाकार हैं।”

उन्होंने कहा, “मैंने उनकी लगभग सारी फिल्में देखी हैं और मुझे लगता है कि वह मेरे किरदार के लिए एकदम उपयुक्त हैं। इस फिल्म के बाद उन्हें अजहर कहा जाएगा।”

टोनी डीसूजा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण बालाजी मोशन पिक्चर्स और एमएसएम मोशन पिक्सर्च के बैनर तले हो रहा है। ‘अजहर’ अजहरुद्दीन के जीवन पर आधारित होगी, जिन्होंने 1990 के दशक में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की थी।

पर्दे पर अजहर की भूमिका निभा रहे इमरान को यह भूमिका चुनौतीपूर्ण लगी। उनका कहना है कि अजहर के खेलने के तरीके की नकल करना बहुत बड़ी चुनौती है। हालांकि, उन्हें खुशी है पर्दे पर आत्मविश्वास से भरा नजर आने के लिए अजहर ने खुद उन्हें खेल की बारीकियां सिखाईं।

उन्होंने कहा, “इसमें बहुत सी चुनौतियों थीं। जिनमें से एक था, अजहर का क्रिकेट खेलने का तरीका। मुझे इसका अभ्यास नहीं था। इसलिए अजहर भाई ने मुझे क्रिकेट का प्रशिक्षण देना शुरू किया। उसके बाद मुझे लगा कि क्रिकेट में सीखने के लिए बहुत कुछ है।”

‘अजहर’ 13 मई, 2016 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में उतरेगी।

उत्तर प्रदेश

डेकोरेटिव लाइट्स से महाकुंभ बनेगा भव्यता का प्रतीक

Published

on

Loading

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 को दिव्य और भव्य बनाने के लिए योगी सरकार अनेक अभिनव प्रयास कर रही है। इसी क्रम में पूरे मेला क्षेत्र को डेकोरेटिव लाइट्स से सजाया जा रहा है। 8 करोड़ की लागत से उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लि. की ओर से पूरे मेला क्षेत्र में 485 डिजाइनर स्ट्रीट लाइट पोल का जाल बिछाया जा रहा है। संगम जाने वाली हर प्रमुख सड़क पर यह अलौकिक पोल और लाइट श्रद्धालुओं का स्वागत करती नजर आएगी। योगी सरकार का यह प्रयास न केवल श्रद्धालुओं को दिव्य अनुभव देगा, बल्कि भारतीय संस्कृति और आधुनिकता का अद्भुत संगम भी प्रस्तुत करेगा।

प्रमुख मार्गों पर अनूठी रोशनी का जादू

अधीक्षण अभियंता महाकुंभ मनोज गुप्ता ने बताया कि सीएम योगी की।मंशा के अनुरूप महाकुंभ को भव्य रूप देने के लिए विद्युत विभाग बड़े पैमाने पर कार्य कर रहा है। डेकोरेटिव लाइट्स और डिजाइनर पोल्स उसी का हिस्सा है। मेला क्षेत्र में लाल सड़क, काली सड़क, त्रिवेणी सड़क और परेड के सभी मुख्य मार्गों को आकर्षक डेकोरेटिव लाइट्स से रोशन किया जा रहा है। ये लाइट्स भगवान शंकर, गणेश और विष्णु को समर्पित हैं, जो श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक शांति और सौंदर्य का अनुभव कराएंगी।

8 करोड़ की भव्य परियोजना

अधिशाषी अभियंता अनूप सिंह ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र में 8 करोड़ से ज्यादा की लागत से 485 डिजाइनर स्ट्रीट लाइट पोल लगाए जा रहे हैं। इस बार टेंपरेरी की बजाय स्थायी पोल्स का निर्माण किया गया है, जो महाकुंभ के बाद भी क्षेत्र की रौनक बनाए रखेंगे। हर पोल को कलश और देवी-देवताओं की आकृतियों से सजाया गया है, जो मेले के वातावरण को सांस्कृतिक वैभव से भर देंगे। 15 दिसंबर तक सभी डेकोरेटिव लाइट्स का कार्य संपन्न कर लिया जाएगा, जिसके बाद रात में मेला क्षेत्र की आभा देखते ही बनेगी।

विद्युत विभाग का अभिनव प्रयास

उन्होंने कहा कि महाकुंभ में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के अनुभव को यादगार बनाने के लिए यह विद्युत विभाग की ओर से एक अभूतपूर्व पहल है। आधुनिक तकनीक और सांस्कृतिक प्रतीकों के मेल से यह परियोजना महाकुंभ को विश्वस्तरीय भव्य आयोजन का दर्जा देगी। महाकुंभ के लिए लगाए गए ये डेकोरेटिव पोल्स स्थायी रहेंगे, जिससे क्षेत्र में आने वाले पर्यटक भी लंबे समय तक इस भव्यता का आनंद ले सकेंगे। डेकोरेटिव लाइट्स से सजे इस महाकुंभ में हर श्रद्धालु को आध्यात्मिक ऊर्जा और सांस्कृतिक गर्व का अनुभव होगा। यह पहल महाकुंभ को भारतीय संस्कृति की भव्यता और आधुनिक विकास का अद्वितीय प्रतीक बनाएगी।

Continue Reading

Trending