Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

म्यांमार 200 बांग्लादेशियों को स्वदेश भेजेगा

Published

on

Loading

यंगून| म्यांमार और बांग्लादेश के बीच हुए एक समझौते के तहत म्यांमार के अधिकारी म्यांमार नौसेना द्वारा बचाए गए 200 बांग्लोदेशी नौका प्रवासियों को स्वदेश भेजेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, 208 में से 200 प्रवासियों को रखिने राज्य के मॉन्गताव में अले थैंकयाव गांव के राहत शिविरों में रखा गया है। जहां जांच-पड़ताल में पता चला है कि वे उत्तरी ढाका, चिटगांव और कॉक्स बाजार के रहने वाले हैं, जो नौकरियों के लिए थाईलैंड और मलेशिया जा रहे थे।

दोनों देशों के विदेश मंत्रालयों ने इन प्रवासियों को स्वदेश भेजने की तैयारी कर ली है। प्रवासियों में से आठ अन्य राखिने राज्य से मिले बंगाली हैं।

म्यांमार के जलक्षेत्र में नियमित गश्ती के दौरान यहां की नौसेना को 21 मई को मॉन्गताव के पश्चिमी तट पर दो संदिग्ध मत्स्य नौकाएं दिखी थी, जिसमें 208 लोग सवार थे।

म्यांमार सरकार द्वारा की गई जांच में पता चला कि नौका में सवार कुछ लोग मानव तस्करी के शिकार थे। अवैध नौकरी दलालों ने उन्हें थाईलैंड, मलेशिया में नौकरी का प्रस्ताव दिया था।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending