प्रादेशिक
केंद्र कश्मीर पर संविधान के दायरे में वार्ता को तैयार : राजनाथ
जम्मू | केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने यहां बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार कश्मीर से जुड़े विभिन्न विवादास्पद मुद्दों के लिए किसी से भी बातचीत के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि बातचीत हालांकि संविधान के दायरे में होनी चाहिए। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, “हम हर किसी से बातचीत के लिए तैयार हैं। जम्मू एवं कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गठबंधन की सरकार है और इससे बातचीत करने के लिए प्रत्यके व्यक्ति का स्वागत है।”
राज्य की शीतकालीन राजधानी में पत्रकारों से वार्ता में राजनाथ सिंह ने कहा, “अगर जरूरत पड़ती है तो हम बाचतीच में शामिल होंगे, लेकिन यह देश के संविधान के दायरे में होनी चाहिए।” राजनाथ सिंह ने जोर देते हुए कहा कि भारत अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध चाहता है, लेकिन उन देशों को भी इस भावना का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा, “भारत अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंधों की बात में भरोसा रखता है, लेकिन उन्हें भी अच्छे पड़ोसियों की तरह व्यवहार करना चाहिए।” गृहमंत्री ने स्पष्ट करते हुए कहा कि किसी और देश का झंडा फहराने जैसी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को सरकार बर्दास्त नहीं करेगी। राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार जम्मू क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के पास रह रहे लोगों के पुनर्वास के लिए काम कर रही है। उन्होंने हालांकि कहा कि वह इस मुद्दे पर इससे अधिक कोई चर्चा नहीं करेंगे क्योंकि यह मामला केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष अंतिम फैसले के लिए विचाराधीन है।
जम्मू में उनकी यात्रा के विरोध के मद्देनजर बुधवार को बंद का आह्वान किया गया था, जिस पर उन्होंने कहा, “समस्याओं पर चर्चा की जा सकती है और उनका हल भी निकाला जा सकता है।” उन्होंने कहा, “यहां के लोगों की समस्याएं सुलझाई जा सकती हैं और उनका समाधान निकाला जा सकता है।”
प्रादेशिक
विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बुजुर्गों को मिलेंगी पेंशन
नई दिल्ली। दिल्ली में अब से कुछ ही समय बाद विधानसभा चुनाव का आयोजन होना है। अब चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव खेला है। केजरीवाल ने दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन की सौगात मिलेगी। केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में अब सब रूके हुए काम फिर से शुरू कराएँगे।
80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन
अरविंद केजरीवाल की सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसमें बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया। केजरीवाल ने कहा कि वे दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली के बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर लेकर आये हैं। सरकार 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन देने जा रही है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में अब 5 लाख 30 हजार बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी।
कितने रुपये की पेशन मिलती है?
अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि अभी 60 से 69 साल के बुजुर्गों को 2 हजार रुपये महीना दिया जाता है। इसके अलावा 70 से ज्यादा के बुजुर्गों को 2500 रुपए महीना दिया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस फैसले को कैबिनेट ने भी पास कर दिया है। ये लागू भी हो गया है। केजरीवाल ने बताया है कि पेंशन के लिए 10 हजार नए एप्लिकेशन भी आ गए हैं।
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार
-
बिजनेस3 days ago
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक