Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

मनीला मास्टर्स : शिव, चिराग संयुक्त रूप से 13वें, 14वें स्थान पर

Published

on

Loading

मनीला| भारतीय गोल्फ खिलाड़ी शिव कपूर और चिराग कुमार शनिवार को मनीला साउथवुड्स गोल्फ एंड कट्री क्लब में चल रहे 10 लाख डॉलर इनामी राशि वाले मनीला मास्टर्स के तीसरे दौर की समाप्ति के बाद संयुक्त रूप से क्रमश: 13वां और 14वां स्थान हासिल कर सके। दोनों ने फाइव-अंडर 67 का स्कोर किया। पहले दो दौर के बाद 142 का स्कोर करने वाले कपूर कुल 209 अंकों के साथ 16 स्थान की छलांग लगाने में कामयाब रहे। वहीं, चिराग ने अपने पिछले स्कोर 72, 71 में 67 अंक और जोड़े और 27 स्थानों की छलांग लगाई।

सिंगापुर के मैरडान मामट सिक्स-अंडर 66 के साथ अब भी शीर्ष पर बने हुए हैं। मामट ने सात बर्डी और एक बुगी लगाई और वह दूसरे पायदान पर काबिज थाईलैंड के किराडेक अफिबर्नार्ट से चार शॉट आगे हैं। मौजूदा एशियन टूर ऑर्डर ऑफ मेरिट चैम्पियन किराडेक ने 68 का स्कोर किया। फ्रांस के लियोनेल वेबर शानदार 64 अंक हासिल करते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच गए।

भारत के ही अर्जुन अटवाल और राशिद खान संयुक्त रूप से क्रमश: 31वें और 42वें स्थान हासिल कर सके। अटवाल ने जहां कुल 212 का स्कोर किया वहीं राशिद ने निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए टू-ओवर 74 के साथ समाप्ति की। उनका कुल स्कोर टू-अंडर 214 है। भारत के राहिल गंगजी और हिम्मत राय ने क्रमश: 73 और 74 के स्कोर के साथ 53वां स्थान साझा किया। दोनों का कुल स्कोर 216 है। अनुभवी भारतीय खिलाड़ी जीव मिल्खा सिंह ने 72 का स्कोर किया और चार अन्य खिलाड़ियों के साथ 55वें स्थान पर हैं।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending