मनोरंजन
‘पीकू’ ने पोलैंड में भी चखा सफलता का स्वाद
सुरेंद्र भूटानी
वॉरसॉ। दुनियाभर में सफलता के झंडे गाड़ रही शूजित सरकार निर्देशित ‘पीकू’ ने अब पोलैंड में भी सफलता पा ली है। पोलैंड की राजधानी वॉरसॉ में 20 मई को फिल्म निर्माण कंपनी यशराज फिल्म्स एवं अनुज शर्मा की ‘इमेजेस एंड वर्ल्ड्स’ कंपनी की ओर से रिलीज हुई इस फिल्म को जबर्दस्त सराहना मिली है। यह जल्द पोलैंड के क्राको, लॉड्ज, लबलिन, व्रोकला, पॉज्नान जैसे बड़े शहरों में दिखाई जाएगी।
इमेजेस एंड वर्ल्ड्स कंपनी के अध्यक्ष अनुज शर्मा ने कहा कि पोलैंड न केवल बॉलीवुड मसाला फिल्मों का एक बाजार है, बल्कि पोलैंड के सिनेप्रेमी ‘पीकू’ जैसी संजीदा एवं साफ-सुथरी फिल्में देखने के भी इच्छुक हैं।” इंडिया-पोलैंड कल्चरल कमेटी के अध्यक्ष जानुस्ज कर्जीजोव्स्की ने बताया कि पीकू’ ने पोलैंड में एक नया अध्याय शुरू किया है। हम पोलैंड में इसी तरह की रचनात्मक फिल्में देखना चाहते हैं। यह एक जबर्दस्त एवं गुदगुदाने वाली हास्य फिल्म है।”
कर्जीजोव्स्की वॉरसॉ में 200 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्में देख चुके हैं। उन्होंने उर्दू कवि सुरेंद्र जाहिद के साथ बॉलीवुड गीतों का पोलैंड की भाषा में अनुवाद भी किया है। भारत में विशेष रुचि रखने वाले एवं थाईलैंड, पुर्तगाल व ब्राजील में पोलैंड के राजदूत रह चुके बोगुस्लाव जकरेव्स्की ने ‘पीकू’ की समीक्षा करते हुए कहा, “अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने मुझे बहुत प्रभावित किया। मैं उनसे बहुत जुड़ाव महसूस कर रहा हूं, क्योंकि उन्होंने मेरे अंदर एक पिता के प्यार को जगाया। मैं उन्हें गोद लेने जैसा महसूस कर रहा हूं। मुझे यकीन है कि दुनिया के कई संजीदा लोगों ने उनके लिए ऐसा ही महसूस किया होगा।”
इंस्टीट्यूट ऑफ मेडीटेरेनियन एंड ओरिएंटल कल्चर्स के व्याख्याता मैरियुस्ज क्रस्निव्स्की ने बताया, “यह कई बारीकियों वाली एक सादी सी मानवीय कहानी है। अमिताभ एकदम लाजवाब हैं। वह इन दिनों अपनी पिछली एक्शन फिल्मों की तुलना में ऑफबीट फिल्मों में बतौर अभिनेता ज्यादा बेहतर हैं। उनमें किसी भी विश्वस्तरीय अभिनेता से तुलना की संभावना है।” यश राज फिल्म्स ने पूर्व में रानी मुखर्जी अभिनीत ‘मर्दानी’ भी रिलीज की थी। इसे भी पोलैंड में सिनेप्रेमियों ने दिल खोलकर सराहा था।
मनोरंजन
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने किया स्वर्ण मंदिर का दर्शन, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
अमृसतर। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने सितंबर में अपनी बेटी दुआ का स्वागत किया था। कपल ने सोशल मीडिया पर ये खबर अपने फैंस संग शेयर की। वहीं हाल ही में दोनों ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा भी किया। मां बनने के बाद जहां दीपिका अपनी मम्मा ड्यूटी में व्यस्त हैं, वहीं रणवीर सिंह अब अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त होने वाले हैं।
रणवीर सिंह पहुंचे स्वर्ण मंदिर
उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फोटो में रणवीर स्वर्ण मंदिर के आगे सिर झुकाए नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी फोटो में वह आदित्य धर के साथ दिखाई दे रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए रणवीर ने कैप्शन में लिखा- ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’। रणवीर सिंह की तस्वीर पर फैन्स ने खूब रिएक्शन दिए हैं। सभी ने रणवीर सिंह के लुक और स्वर्ण मंदिर दर्शन के लिए प्रार्थना की है। फैन्स ने भी कमेंट में रणवीर सिंह को उनकी आने वाली फिल्म के लिए बधाई दी है।
अमृतसर में होनी है फिल्म की शूटिंग
रणवीर सिंह के अलावा आदित्य धर दोनों ने स्वर्ण मंदिर दर्शन की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों में एक्टर सफेद कुर्ता-पायजामा में नजर आ रहे हैं। रणवीर सिंह की तस्वीरों पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं। दूसरी तरफ इस फिल्म के पहले चरण की शूटिंग बैंकॉक में हो चुकी है। दूसरे भाग की शूटिंग अमृतसर में होनी है। मेकर्स ने अभी तक अपनी फिल्म के नाम का खुलासा नहीं किया है।
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी