Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर की बिजली कटी, 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना

Published

on

Loading

संभल। समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार को बिजली चोरी के मामले में उनके घर का कनेक्शन काट दिया गया. बिजली विभाग ने उन पर 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. जल्द ही उन्हें विभाग की ओर से वसूली का नोटिस जाएगा और उनसे वसूली की जाएगी. सपा सांसद के घर की बत्ती गुल है और जब तक वो जुर्माने की राशि को जमा नहीं करेंगे तब उनके घर का कनेक्शन भी नहीं जोड़ा जाएगा.

गुरुवार बिजली विभाग की टीम उनके घर में बिजली की खपत और लोड की जांच करने पहुंची थी. इस दौरान सांसद के आवास पर जब बिजली के उपकरणों की जांच की गई तो 16 किलोवाट से अधिक की बिजली की खपत मिली. जबकि मीटर में पिछले छह महीनों से जीरो रीडिंग आ रही है. जांच में ये बात भी सामने आई कि घर में लगे दो मीटरों के साथ छेड़छाड़ की गई थी. जिसके बाद सांसद के खिलाफ बिजली चोरी का मामला भी दर्ज किया गया है.

बिना जुर्माना भरे नहीं जुड़ेगा कनेक्शन

सांसद के घर में बिजली उपकरणों को देखते हुए डिविजन ऑफिस में 1 करोड़ 91 लाख का असेसमेंट बनाया गया है. जिसके बाद उन्हें वसूली का नोटिस दिया जाएगा. बिजली विभाग के मुताबिक जब तक जुर्माने की राशि जमा नहीं होगी तब तक सांसद के आवास का बिजली कनेक्शन नहीं जुड़ेगा. वहीं दूसरी तरफ सपा सांसद के पिता पर बिजली विभाग के कर्मचारियों को धमकी देने का भी आरोप लगा है. उन्होंने उनकी सरकार आने पर अधिकारियों को देख लेने की धमकी दी. इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है.

संभल अधिशासी अभियंता नवीन गौतम ने बताया कि हमें पहले से शक था, मकान काफी बड़ा है सांसद का उस तरह के कंजप्शन बिल में नजर नहीं आ रहा है. उनके घर जिस तरह के उपकरण लगे हैं उस हिसाब से कम से कम 3-4 हजार रुपये महीने बिल आने चाहिए. इनके 5 मीटर हैं अलग-अलग प्रॉपर्टी पर उन सभी के मीटर बदले जाएंगे.

 

 

उत्तर प्रदेश

अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं

Published

on

Loading

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या में हैं। यहां वह सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचे, जहां उन्होंने हनुमान जी की आरती उतारी। इसके बाद वह राम मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने रामलला का आशीर्वाद लिया। इसके बाद सीएम योगी प्रसिद्ध पीठ अशर्फी भवन पहुंचे, जहां उन्होंने जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्रीधराचार्य महाराज के सानिध्य में चल रही पंचनारायण महायज्ञ में आहुति दी।

पंचनारायण महायज्ञ में आहुति देने के बाद उन्होंने कहा कि सनातन ही देश का राष्ट्रीय धर्म है। उन्होंने कहा कि अयोध्या धाम त्रेता युग की अवधारणा को जिंदा कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर विश्व को बचाना है तो सनातन धर्म को सुरक्षित करना ही होगा। मुख्यमंत्री यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि औरंगजेब की वंशजों का आज क्या हाल है। जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा उनका कुल और वंश खत्म हो गया। आज उनके वंशज रिक्शा चला रहे हैं। यह दुर्गति हुई है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर विश्व मानव सभ्यता को बचाना है तो सनातन का सम्मान करना होगा। हमारे ऋषि मनीषियों ने हजारों वर्ष पहले वसुधैव कुटुम्बकम की बात कही। सीएम योगी ने कहा “दुनिया के अंदर सनातन धर्म ही ऐसा धर्म है, जिसने हर मजहब को विपत्ति के समय शरण दिया है, लेकिन कभी हिंदुओ के साथ ऐसा हुआ क्या?? क्या हुआ बांग्लादेश में, उससे पहले पाकिस्तान, अफगानिस्तान में क्या हुआ था?”

योगी आदित्यनाथ ने काशी और अयोध्या के साथ संभल का जिक्र करते हुए कहा “कभी काशी विश्वनाथ धाम, कभी अयोध्या में, कभी संभल में कल्कि अवतार की हरिहर भूमि, कभी भोजपुर में। हर समय हिंदुओ के मंदिरों को तोड़ा गया। पता चला कि औरंगजेब के खानदान का व्यक्ति कोलकाता के पास रिक्शा चला रहा था। कभी उसने ईश्वर की दुर्गति नही की होती तो उसकी औलादों को ये दिन न देखना पड़ता।”

योगी आदित्याथ सहित अन्य नेता अयोध्या के साथ काशी और मथुरा का जिक्र करते रहे हैं। काशी और मथुरा दोनों जगह मंदिर और मस्जिद को लेकर विवाद है। हालांकि, संभल का जिक्र अब तक नहीं होता था। पिछले महीने स्थानीय अदालत के आदेश पर एएसआई की टीम सर्वे करने मस्जिद पहुंची थी। इस दौरान उग्र भीड़ और पुलिस के बीच झड़प हो गई। इस झड़प के बाद प्रशासन सख्त हुआ और आरोपियों पर कार्रवाई शुरू हुई। बिजली चोरी की जांच के बीच पुराना मंदिर मिला, जो 46 साल से बंद था। इस मंदिर के पास खुदाई में कुआं मिला और कुएं में मूर्तियां भी मिलीं। इसके बाद से संभल भी चर्चा में आ गया है। हिंदू पक्ष का दावा है कि संभल में भी मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई गई थी और जिस जगह पर मस्जिद बनी है, वहां पूजा करने का अधिकार हिंदुओं का है।

Continue Reading

Trending