Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में वन रैंक वन पेंशन’ का किया वादा

Published

on

modi man ki baat

Loading

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘वन-रैंक-वन-पेंशन’ के मुद्दे पर सेवानिवृत सैन्यकर्मियों को आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जल्द ही इस मुद्दे का हल निकालेगी। प्रधानमंत्री ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में जनता को संबोधित करते हुए कहा, “यह सरकार, मैं फिर कहता हूं कि यह सरकार वन-रैंक-वन-पेंशन मसले का हल जरूर निकालेगी।”

उन्होंने कहा कि मैं एक प्रधानमंत्री की हैसियत से बात नहीं कर रहा हूं। ‘वन-रैंक-वन-पेंशन’ 40 साल से सवाल बना हुआ है। अब तक इस मुद्दे पर कुछ नहीं किया गया। मोदी ने शनिवार को भी कहा था कि उनकी सरकार सेवानिवृत सैन्यकर्मियों के लिए काफी समय से लंबित वन-रैंक-वन-पेंशन को लेकर प्रतिबद्ध है। ‘वन-रैंक-वन-पेंशन’ के तहत समान रैंक से अलग अलग तिथियों पर सेवानिवृत हुए सैन्यकर्मियों को समान पेंशन राशि दिए जाने की मांग रखी गई है।

प्रधानमंत्री ने आज पहले की तरह किसी एक विषय पर नहीं बल्कि कई विषयों पर एक साथ चर्चा की। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार गरीबों के विकास और उनको सशक्त बनाने के लिए कदम उठा रही है, क्योंकि वह हमेशा से गरीब लोगों के लिए काम करना चाहते थे।

प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में कहा कि मैं हमेशा से गरीबों के लिए काम करना चाहता था। हम नई पहलों के बारे में सोचते हैं, हम इन पहलों पर प्रतिक्रिया लेते हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों के सशक्तिकरण को सुनिश्चित करने के लिए बहुत से कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने हाल ही में शुरू किए गए ‘डीडी किसान’ टेलीविजन चैलन के बारे में कहा कि इससे उन्हें बहुत खुशी मिली। उन्होंने चैनल को एक खुला विश्वविद्यालय बताते हुए कहा, “किसान टीवी चैनल एक ऐसा चैनल है, जहां शिक्षक और छात्र दोनों किसान हैं।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीबीएसई की परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई भी दी। उन्होंने छात्रों से कहा कि सफलता और असफलता जीवन का हिस्सा है। मोदी ने कहा, “सीबीएसई परीक्षा के नतीजे आ गए हैं। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी विद्यार्थियों को मैं बधाई देता हूं।” प्रधानमंत्री ने परीक्षा उतीर्ण न कर पाने वाले और कम अंक लाने वाले छात्रों को भी निराश नहीं होने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “सफलता और असफलता जीवन का हिस्सा है। हम अपनी असफलता से भी बहुत कुछ सीख सकते हैं।” मोदी ने यह भी कहा कि कई लोगों ने उन्हें बताया कि परीक्षा से पहले के उनके रेडियो संबोधन से बहुत मदद मिली। उन्होंने कहा, “लेकिन विद्यार्थियों की सफलता उनकी खुद की मेहनत का नतीजा है।” उन्होंने सरकार के एक साल पूरे होने की बात की, योग दिवस पर लोगों को एक साथ आने का आग्रह भी किया।

नेशनल

जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने सेना के दो जवानों का किया अपहरण, एक भागने में कामयाब, दूसरे का गोलियों से छलनी शव मिला

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के जंगली इलाके में आतंकियों ने सेना के 2 जवानों का अपहरण कर लिया। हालांकि, एक जवान आतंकियों के चंगुल से छूटकर वापस आने में कामयाब हो गया है, लेकिन दूसरे की बेरहमी से ह्त्या कर दी गई है। उसका गोलियों से छलनी शव बरामद हुआ है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोनों जवान प्रादेशिक सेना की 161वीं इकाई के हैं। 8 अक्टूबर को शुरू किए गए आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान जंगली इलाके से उन्हें अगवा किया गया। इनमें से एक जवान भागने में सफल रहा। उसे दो गोली लगी है। बुधवार सुबह दूसरे जवान का शव मिला। उसके शरीर पर गोलियों के कई निशान हैं।

घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी स्थिति स्टेबल है। आतंकियों की तलाश के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है। बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

बता दें कि यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब 8 अक्टूबर को ही जम्मू-कश्मीर में मतगणना संपन्न हुई है और अब यहां नई सरकार बनने जा रही है। नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन यहां सरकार बनाने जा रही है। अब राज्य सरकार के साथ ही केंद्र सरकार की भी चुनौती बढ़ जाएगी। सफल चुनाव आयोजन से पाकिस्तान और पाक परस्त संगठन खार खाए बैठे हैं। इसके बाद अब यहां आतंकी गतिविधियों में भारी इजाफा होने की आशंका है।

Continue Reading

Trending