प्रादेशिक
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस जिले को दी 1000 करोड़ रू की सौगात
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को इंदौर के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर 1000 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे। इसमें खजराना गणेश मंदिर के 20 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण भी शामिल है। उनके दौरे की शुरुआत डॉ.
आंबेडकर नगर महू से होगी जहां वे डॉ. बीआर आंबेडकर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
सीएम शाम 6 बजे प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर पहुंचकर वहां नवनिर्मित भवनों और सुविधाओं का लोकार्पण करेंगे। इनमें सुठीबाई छावछरिया “भक्त निवास”, दौलतराम छावछरिया प्रवचन हॉल, कुसुमदेवी छावछरिया अन्नक्षेत्र विस्तारिकरण हॉल और जितेंद्र छावछरिया स्मृति उद्यान शामिल हैं। इन परियोजनाओं की कुल लागत करीब 20 करोड़ रूपए है।
विकास कार्यों की सूची में अन्य परियोजनाएं भी शामिल
मुख्यमंत्री इंदौर शहर में सड़कों, सीवरेज, जल आपूर्ति पाइपलाइन, कम्युनिटी हॉल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, छोटे पुल-पुलियों के निर्माण और नगर निगम की डिजिटलीकरण परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे। इसके अलावा, पीपीपी मॉडल से बनने वाले ग्रीन वेस्ट प्लांट और सौंदर्यीकरण परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया जाएगा।
इंदौर में कार्यक्रम में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्पमित्र भार्गव और अन्य विधायक व जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। इस अवसर पर खजराना मंदिर के पुजारी पं. मोहन भट्ट, पं. अशोक भट्ट और मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कलेक्टर आशीष सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। इन सभी परियोजनाओं को सुठीबाई दौलतराम छावछरिया पारमार्थिक ट्रस्ट के माध्यम से जनसहयोग से पूरा किया गया है।
प्रादेशिक
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जंगल में एक लावारिस कार में 52 किलो सोना और करीब 10 करोड़ रुपये कैश मिलने का मामला सामने आया है। कार रातीबड़ क्षेत्र के मेंडोरी के जंगल में लावारिस हालत में मिली है। पुलिस और इनकम टैक्स यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कार में पैसे और सोना कौन छोड़ गया। सोने की कीमत करीब 42 करोड़ बताई जा रही है, जबकि 10 करोड़ रुपये कैश भी जब्त किया गया है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
दरअसल, गुरुवार (19 दिसंबर) की रात करीब दो बजे आयकर विभाग की टीम ने एक लावारिस इनोवा क्रिस्टा को जप्त की, जिसके अंदर से 52 किलो सोना बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि एक खाली पड़े प्लॉट पर यह इनोवा क्रिस्टा लावारिस खड़ी थी। जिसकी सूचना आयकर विभाग को मिली और उसे आधार पर छापेमारी कार्रवाई की गई।
सोने की कीमत लगभग 42 करोड रुपये बताई जा रही है जबकि 10 करोड़ कैश भी जब्त किया गया है। सूत्रों की मानें तो लोकायुक्त की रेड में जिस रिटायर्ड आरटीओ कर्मचारी का नाम सामने आया था, उसका नाम सौरभ शर्मा है। उसी से जुड़े एक शख्स चंदन सिंह की ये गाड़ी बताई जा रही है। जांच एजेंसी अब इस गाड़ी और इस सोने के मालिक की तलाश में जुटी हुई हैं।
-
लाइफ स्टाइल6 hours ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
राजनीति3 days ago
संजय सिंह की बढ़ी मुश्किलें, गोवा के मुख्यमंत्री की पत्नी ने दायर किया मानहानि का केस
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अफ्रीकी देश कांगो के फिमी नदी में पलटी यात्रियों से भरी नौका, 25 लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
एक बार फिर गंदी हुई दिल्ली की हवा, AQI 450 के पार
-
मनोरंजन2 days ago
ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर हुई “लापता लेडीज”
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने उमर खालिद को दी 7 दिन की अंतरिम जमानत
-
खेल-कूद2 days ago
बारिश के कारण तीसरा टेस्ट ड्रा, ट्रेविस हेड बने प्लेयर ऑफ द मैच
-
राजनीति2 days ago
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों के लिए किया संजीवनी योजना का ऐलान, जानें क्या है स्कीम में खास