Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सीएम नीतीश कुमार की तबियत खराब, सभी कार्यक्रम रद्द

Published

on

Loading

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। उन्हें बिहार इन्वेस्टमेंट कॉन्क्लेव के समापन कार्यक्रम मे जाना था.

गुरुवार को कैबिनेट बैठक में भी उन्होंने अपने मंत्रियों को तबीयत ठीक न होने की जानकारी दी थी। उन्होंने सुबह तक इंतजार किया, लेकिन तबीयत में सुधार नहीं हुआ, इसलिए सभी कार्यक्रम रद्द करने पड़े।

बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार सर्दी, खांसी और बुखार है। इस वजह से उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार को आज बिहार इन्वेस्टमेंट कॉन्क्लेव के समापन कार्यक्रम में जाना था। इसके साथ ही उन्हें एक अन्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजगीर भी जाना था।

Continue Reading

प्रादेशिक

भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना

Published

on

Loading

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जंगल में एक लावारिस कार में 52 किलो सोना और करीब 10 करोड़ रुपये कैश मिलने का मामला सामने आया है। कार रातीबड़ क्षेत्र के मेंडोरी के जंगल में लावारिस हालत में मिली है। पुलिस और इनकम टैक्स यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कार में पैसे और सोना कौन छोड़ गया। सोने की कीमत करीब 42 करोड़ बताई जा रही है, जबकि 10 करोड़ रुपये कैश भी जब्त किया गया है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

दरअसल, गुरुवार (19 दिसंबर) की रात करीब दो बजे आयकर विभाग की टीम ने एक लावारिस इनोवा क्रिस्टा को जप्त की, जिसके अंदर से 52 किलो सोना बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि एक खाली पड़े प्लॉट पर यह इनोवा क्रिस्टा लावारिस खड़ी थी। जिसकी सूचना आयकर विभाग को मिली और उसे आधार पर छापेमारी कार्रवाई की गई।

सोने की कीमत लगभग 42 करोड रुपये बताई जा रही है जबकि 10 करोड़ कैश भी जब्त किया गया है। सूत्रों की मानें तो लोकायुक्त की रेड में जिस रिटायर्ड आरटीओ कर्मचारी का नाम सामने आया था, उसका नाम सौरभ शर्मा है। उसी से जुड़े एक शख्स चंदन सिंह की ये गाड़ी बताई जा रही है। जांच एजेंसी अब इस गाड़ी और इस सोने के मालिक की तलाश में जुटी हुई हैं।

Continue Reading

Trending