Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

भाजपा द्वारा बाबा साहब का अपमान एक सोची-समझी साजिश के तहत किया जा रहा है: सीएम सु्क्खू

Published

on

Loading

शिमला। बाबा साहब अंबेडकर के अपमान को लेकर पक्ष-विपक्ष अपनी-अपनी बातों को लेकर प्रदर्शन कर रहा है। वहीं, सीएम सु्क्खू ने भी तमाम मंत्रियों और नेताओं के साथ धर्मशाला में बैठकर विरोध जताया।।

उन्होंने एक्स पर लिखा कि भाजपा द्वारा बाबा साहब अंबेडकर जी का अपमान एक सोची-समझी साजिश के तहत लगातार किया जा रहा है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है। संविधान की शपथ लेने वालों को उसकी मर्यादा का भी पालन करना चाहिए।

हम बाबा साहब का अपमान किसी भी स्थिति में सहन नहीं करेंगे। आज, हम माननीय मंत्रियों और विधायकों के साथ भाजपा के इस कृत्य का घोर विरोध करते हैं। संविधान और बाबा साहब के योगदान के प्रति किसी भी प्रकार की उदासीनता या अनादर को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Continue Reading

प्रादेशिक

भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना

Published

on

Loading

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जंगल में एक लावारिस कार में 52 किलो सोना और करीब 10 करोड़ रुपये कैश मिलने का मामला सामने आया है। कार रातीबड़ क्षेत्र के मेंडोरी के जंगल में लावारिस हालत में मिली है। पुलिस और इनकम टैक्स यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कार में पैसे और सोना कौन छोड़ गया। सोने की कीमत करीब 42 करोड़ बताई जा रही है, जबकि 10 करोड़ रुपये कैश भी जब्त किया गया है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

दरअसल, गुरुवार (19 दिसंबर) की रात करीब दो बजे आयकर विभाग की टीम ने एक लावारिस इनोवा क्रिस्टा को जप्त की, जिसके अंदर से 52 किलो सोना बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि एक खाली पड़े प्लॉट पर यह इनोवा क्रिस्टा लावारिस खड़ी थी। जिसकी सूचना आयकर विभाग को मिली और उसे आधार पर छापेमारी कार्रवाई की गई।

सोने की कीमत लगभग 42 करोड रुपये बताई जा रही है जबकि 10 करोड़ कैश भी जब्त किया गया है। सूत्रों की मानें तो लोकायुक्त की रेड में जिस रिटायर्ड आरटीओ कर्मचारी का नाम सामने आया था, उसका नाम सौरभ शर्मा है। उसी से जुड़े एक शख्स चंदन सिंह की ये गाड़ी बताई जा रही है। जांच एजेंसी अब इस गाड़ी और इस सोने के मालिक की तलाश में जुटी हुई हैं।

Continue Reading

Trending