अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
नई दिल्ली। अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर प्रतिबंध लगा दिया। विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने घोषणा की कि अमेरिका इस बारे में लगातार कहता रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में मिलर ने कहा, “आज, संयुक्त राज्य अमेरिका पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर प्रतिबंध लगा रहा है। हम अपनी चिंताओं के बारे में स्पष्ट रहे हैं। हम इन मुद्दों पर पाकिस्तान के साथ बातचीत करना जारी रखेंगे।”
बयान में आगे कहा गया है, “पाकिस्तान के लंबी दूरी की मिसाइलों के विकास के निरंतर प्रसार के खतरे के मद्देनजर, संयुक्त राज्य अमेरिका कार्यकारी आदेश (E.O.) 13382 के तहत प्रतिबंधों के लिए चार संस्थाओं को नामित कर रहा है, जो सामूहिक विनाश के हथियारों के प्रसारकों और उनके वितरण के साधनों को लक्षित करता है।” बयान में कहा गया है कि ये संस्थाएं सामूहिक विनाश के हथियारों के प्रसारक हैं।
इन 4 संस्थाओं पर अमेरिका ने लगाया बैन
अमेरिकी विभाग के बयान में जिन संस्थाओं के बारे में कहा गया है उनमें से, पाकिस्तान का राष्ट्रीय विकास परिसर जो पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के लिए जिम्मेदार है और एफिलिएट्स इंटरनेशनल, अख्तर एंड संस प्राइवेट लिमिटेड, और रॉकसाइड एंटरप्राइज – जिन्होंने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को उपकरण और मिसाइल से जुड़ी वस्तुओं की आपूर्ति करने का काम किया है।
बयान के मुताबिक, इन संस्थाओं को E.O. 13382 सेक्शन 1(A)(ii) के तहत ऐसी गतिविधियों या लेन-देन में शामिल होने या शामिल होने का प्रयास करने के लिए नामित किया जा रहा है, जिसने सामूहिक विनाश के हथियारों या उनके वितरण के साधनों के प्रसार में योगदान दिया है, जिसमें पाकिस्तान द्वारा ऐसी वस्तुओं का निर्माण, अधिग्रहण, कब्जा, विकास, ट्रांसपोर्ट, ट्रांसफर या उपयोग का कोई भी प्रयास शामिल है।” बयान में गया कि संयुक्त राज्य अमेरिका प्रसार और संबंधित खरीद गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई करना जारी रखेगा।
अन्तर्राष्ट्रीय
अफ्रीकी देश कांगो के फिमी नदी में पलटी यात्रियों से भरी नौका, 25 लोगों की मौत
कांगो। अफ्रीकी देश कांगो में मंगलवार को यात्रियों को ले जा रही एक नौका अचानक ऊंची लहरों की चपेट में आकर नदी में पलट गई। इससे नौका में सवार कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। अधिकारियों और स्थानीय निवासियों ने यह जानकारी दी। बताया जा रहा है कि कांगो की राजधानी किंशासा के उत्तर-पूर्व में इनोंगो शहर से यह नौका रवाना हुई थी। जानकारी के अनुसार इस नौका में 100 से ज्यादा यात्री सवार थे।
यह हादसा फिमी नदी में हुआ। नौका में सवारों की संख्या अधिक होने से यह हादसा होने की आशंका जाहिर की जा रही है। मौके पर राहत और बचाव दल व गोताखोरों को लगा दिया गया है। लापता लोगों की तलाश के लिए मंगलवार को अभियान प्रारंभ किया गया। अधिकारियों के अनुसार इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जाहिर की जा रही है।
25 शव बरामद
इनोंगो के ‘रिवर कमिश्नर’ डेविड कालेम्बा ने कहा, ‘‘नौका में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे। इसी वजह से नौका के डूबने की आशंका जाहिर की जा रही है। अब तक कम से कम 25 शव बरामद किए जा चुके हैं। अन्य लापता लोगों की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि इलाके के निवासी एलेक्स म्बुम्बा के अनुसार नौका में काफी सामान भी था। म्बुम्बा ने कहा, ‘‘मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं, लेकिन इस समय मृतकों की सही संख्या बता पाना मुश्किल है क्योंकि नौका में बहुत यात्री सवार थे।
-
लाइफ स्टाइल6 hours ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
राजनीति3 days ago
संजय सिंह की बढ़ी मुश्किलें, गोवा के मुख्यमंत्री की पत्नी ने दायर किया मानहानि का केस
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अफ्रीकी देश कांगो के फिमी नदी में पलटी यात्रियों से भरी नौका, 25 लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
एक बार फिर गंदी हुई दिल्ली की हवा, AQI 450 के पार
-
मनोरंजन2 days ago
ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर हुई “लापता लेडीज”
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने उमर खालिद को दी 7 दिन की अंतरिम जमानत
-
खेल-कूद2 days ago
बारिश के कारण तीसरा टेस्ट ड्रा, ट्रेविस हेड बने प्लेयर ऑफ द मैच
-
नेशनल2 days ago
बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के संदर्भ में : अमित शाह पूरे देश से माफी मांगें और अपने पद से इस्तीफा दें – राहुल गांधी