मुख्य समाचार
पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझेंः अनिल कुमार
आँवला (बरेली)। पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से इंडियन फारमर्स फर्टीलाइजर कोआपरेटिव लिमेटेड, इफको की आँवला इकाई ने प्रत्येक इफको कर्मी के जन्मदिन पर उपहार स्वरुप फलदार पौधा भेंट करने का अनोखा कदम उठाया है। इफको की इस पहल पर संयत्र पहुंचे इन्स्टीट्यूशन आफ इंजीनियर्स के पदाधिकारियों ने खूब सराहना की।
विश्व पर्यावरण दिवस के समापन पर इफको संयत्र पहुंचे इन्स्टीट्यूशन आफ इंजीनियर्स की बरेली शाखा के पदाधिकारियों ने बडी संख्या में बडी संख्या में वृक्षारोपण में हिस्सा लिया। इंजी सुरेशचन्द्र सुन्दरानी, इंजी ए के जैन, के बी अग्रवाल,नरेष चन्द्र अत्रि, नरेन्द्र कुमार,साहेब सिंह वर्मा सहित बरेली से आये तमाम अभियन्तों ने अपने विचार रखें। आमंत्रित अतिथियों को इकाई प्रमुख वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक श्री अनिल कुमार माहेश्वरी ने स्मृति चिन्ह भेंट किया।
पर्यावरण सरंक्षण अभियान के तहत आँवला यूनिट में बीते 31 मई से विभिन्न आयोजन किये गये, जिसमें इफको परिवार के बच्चों ने पाल पोथन नगर में साईकिल रैली निकाली, आनन्द भवन से इस रैली को महाप्रबंधक एके चतुर्वेदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरन छात्र-छात्राओं ने चित्रकला और ,निबंध, प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इफको कर्मियों ने पर्यावरण सन्तुलन पर सुन्दर-सुन्दर स्लोगन लिखें और बैनर लगाकर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरुक किया।
पालीथीन के विरुद्ध पाल पोथन नगर में बच्चों ने जागरुकता रैली निकाली, विभिन्न प्रतियोगितों के निर्णायक मंडल एस के वेंकट,अतुल गर्ग और आईसी झा द्वारा घोषित परिणाम में अव्वल आने प्रतिभागी उत्कर्ष, सुरभि, जान्हवी, स्मृति, वर्तिका शाक्य, दिव्यांश, श्रुति, एस के माथुर, विवेक चन्द्र मिश्र, महेश चन्द्रा को वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार माहेश्वरी ने पुरस्कृत किया। प्रशिक्षण अनुभाग के सेमीनार हाल में पर्यावरण जागरूकता के लिए ,सन्तोष शुक्ला,शोभित अग्रवाल ,एस के सूरी, के के चन्द्राकर ने प्रजेन्टेशन प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार माहेश्वरी ने कहा कि मौसम का बिगड़ता मिजाज मानव जाति, जीव-जंतुओं तथा पेड़-पौधों के लिए तो बहुत खतरनाक है ही, साथ ही पर्यावरण संतुलन के लिए भी गंभीर खतरा है। इसके लिए आइये हम संकल्प लें कि पर्यावरण के प्रति हम अपनी जिम्मेदारी आज से ही निभायेगें। इस अवसर पर महाप्रबंधक ए के चतुर्वेदी, महाप्रबंधक आर.के. श्रीवास्तव, कार्यक्रम के संयोजक राजेश श्रीवास्तव, महमूद आलम, अतुल गर्ग, डी कालिया, राम सिंह, सुदामा यादव, जितेन्द्र कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हुए। कार्यक्रम का संचालन सीबी यादव ने किया।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
मुख्य समाचार3 days ago
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का काउंटडाउन शुरू, विराट कोहली पर होंगी सबकी नजरे
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा