प्रादेशिक
उप्र : अब मिड-डे मील में दूध पिलाने की कवायद
लखनऊ । मिड-डे मील योजना के तहत खिचड़ी खाने वाले परिषदीय स्कूलों के बच्चे अब दूध पिएंगे। बच्चों को कुपोषण से निजात दिलाने और उनकी सेहत सुधारने के लिए बच्चों को दूध बांटने की यह व्यवस्था फिलहाल सप्ताह में एक दिन की जाएगी। हालांकि इस सम्बन्ध में अभी कोई लिखित आदेश जारी नहीं हुआ है लेकिन हाल ही में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की इस घोषणा के बाद शिक्षाधिकारी अभी से कवायद में जुट गए हैं।
उत्तर प्रदेश में कभी घटिया भोजन तो कभी छात्र संख्या में हेरफेर के मामलों को लेकर विवादों में रहने वाली मिड-डे मील की व्यवस्था के तहत अब खाने के साथ दूध भी पिलाया जाएगा। इसकी घोषणा बीते दिनों राजधानी में एक सभा में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने की थी। उन्होंने कहा था कि मध्याह्न् भोजन योजना के अंतर्गत जुलाई से परिषदीय स्कूलों को दूध बांटने की व्यवस्था की जाएगी।
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब जनपदों में शिक्षाधिकारियों द्वारा अभी से माथापच्ची शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध अभी तक कोई लिखित निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं। लिखित निर्देश प्राप्त होते ही शासन की व्यवस्था के तहत स्कूलों में दूध का वितरण कराया जाएगा। लिखित निर्देश प्राप्त होने के बाद इस संबंध में सभी खंड शिक्षाधिकारियों व प्रधानाध्यापकों को भी जानकारी दी जाएगी, जिससे मिड डे मील में दूध भी शामिल किया जा सके।
उत्तर प्रदेश
ग्रेटर नोएडा में सोफा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, तीन लोगों की जलकर मौत
नोएडा। ग्रेटर नोएडा में सोफा बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में तीन लोगों की जलकर मौत हो गई। आग बुझाने के बाद अंदर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान तीन व्यक्ति अंदर गंभीर हालत में मिले। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि तीनों इसी फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर थे और आग लगने के दौरान यहां मौजूद थे।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि 26 नवंबर को थाना बीटा 2 क्षेत्र के अंतर्गत साइट फॉर फैक्ट्री नंबर 4 जी में आग लग गई। यहां सोफा बनाने का काम होता है। आग लगने की सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस व फायर स्टेशन की गाड़िया मौके पर पहुंची और फायर यूनिट द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है।
जिसके बाद स्थानीय पुलिस व फायर ब्रिगेड द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जिन तीन व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, उनके शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है और उनकी जानकारी साझा कर दी है। इनमें गुलफाम (23), थाना राया जिला मथुरा, मजहर आलम (29), थाना बारसोई जिला कटिहार बिहार और दिलशाद (24) निवासी अरहरिया बिहार की पहचान हुई है।
एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना पर पुलिस बल और फायर ब्रिगेड के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग पर काबू पाया और सर्च ऑपरेशन के दौरान अंदर तीन व्यक्ति मृत अवस्था में मिले। उन्होंने बताया कि यह तीनों इसी फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर हैं और आग लगने के दौरान यह अंदर ही मौजूद थे। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। फायर ऑफिसर द्वारा फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
-
लाइफ स्टाइल20 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट3 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार
-
नेशनल3 days ago
5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे
-
नेशनल3 days ago
प्रियंका ने तोड़ा अपने भाई का रिकॉर्ड, जीता अपना पहला चुनाव
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
पहले लेखपाल और आज वन दारोगा का नियुक्ति पत्र, निष्पक्षता की मिसाल बनी योगी सरकार
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
जघन्य अपराधों से पीड़ित महिलाओं को सशक्त करने में जुटी योगी सरकार