Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

काजोल के साथ काम कर यादों में खोए शाहरुख

Published

on

मुंबई,बॉलीवुड,बादशाह,शाहरुख खान,अभिनेत्री काजोल,दिलवाले,बाजीगर,कुछ कुछ होता है

Loading

मुंबई | बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान करीब पांच साल बाद अभिनेत्री काजोल के साथ ‘दिलवाले’ फिल्म में काम करके पुरानी यादों में खो गए। दोनों की साथ में पिछली फिल्म ‘माय नेम इज खान’ थी। शाहरुख (49) ने शनिवार को ट्विटर पर एक फोटो कोलाज पोस्ट किया। यह कोलाज ‘बाजीगर’ (1993) से शुरू होकर ‘करण अर्जुन’ (1995), ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (1995), ‘कुछ कुछ होता है’ (1998) और ‘माय नेम इज खान’ (2010) तक का उनका सफर बयां करता है। उनकी ‘दिलवाले’ इस साल क्रिसमस पर रिलीज होगी।

शाहरुख ने कोलाज के कैप्शन में लिखा, “कभी कभी उन सफर पर विचार करना अच्छा होता है, जो आपको एक नई मंजिल पर ले जाते हैं।” शाहरुख ने शुक्रवार को ‘दिलवाले’ के सेट पर काजोल की मौजूदगी वाला एक फोटो यह कहते हुए पोस्ट किया, “हमारी उम्र को हमारे दोस्तों से आंकें, वर्षो से नहीं। हमारी जिंदगी को हमारी मुस्कान से आंकें, आंसुओं से नहीं। लेनन (इंग्लिश गायक)। उस उसूल से यह टीम चिरयुवा है।” ‘दिलवाले’ में वरुण धवन, कृति सानन, बोमन ईरानी और जॉनी लीवर भी हैं।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending