Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मुंबई : बैंक अधिकारी छात्रों से सीखेंगे योग

Published

on

मुंबई,विश्व योग दिवस,चरितार्थ,विश्व गायत्री परिवार,प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या,अणु शक्ति नगर, एनेवी नगर, भारतीय रिसर्व बैंक

Loading

मुंबई | विश्व योग दिवस को महज सात दिन शेष हैं। योग की परिभाषा को चरितार्थ करने के लिए अखिल विश्व गायत्री परिवार का एक दल मुंबई पहुंचा है, जो बैंक अधिकारियों को 18 से 20 जून तक योग का प्रशिक्षण देगा। गायत्री परिवार की ओर से देश के विभिन्न प्रांतों के शहरों, कस्बों में स्थानीय लोगों को योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या के मार्गदर्शन में देवसंस्कृति विश्व विद्यालय तथा शांतिकुंज के संयुक्त दल द्वारा मुंबई के अधिकारियों को 18 से 20 जून तक योग की ट्रेनिंग देंगे तथा 21 जून को भाभा एटॉमिक शोध संस्थान के अणु शक्ति नगर, एनेवी नगर, भारतीय रिसर्व बैंक (मुंबई) के आवासीय कॉम्प्लेक्स में योग दिवस का आयोजन होगा। संयुक्त दल में शामिल छात्र भाभा एटॉमिक शोध संस्थान एनेवी नगर आदि स्थानों पर अधिकारियों को योग सिखाएंगे। इन आयोजनों में 2000 से अधिक लोग एक साथ प्रजा योग करेंगे।

विश्व योग दिवस पर गायत्री परिवार द्वारा प्रात: पौने सात बजे से साढ़े नौ बजे तक विभिन्न योग कार्यक्रम संपन्न कराए जाएंगे। डॉ. पंड्या के अनुसार, योग दिवस के आयोजन को और भी प्रभावी बनाने के लिए स्वास्थ्य के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए ‘वृक्ष-गंगा अभियान’ के तहत प्रतिभागियों को एक-एक पौधे रोपने व उसे पोषित करने के लिए संकल्पित कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार विश्व के 25 देशों में योग के कार्यक्रम संपन्न कराएगा।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending