प्रादेशिक
मौलानाओं के मुंह से बू आती है : भाजपा
वाराणसी । केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में मंगलवार को कहा, “अगर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खां को योग और योगी से सांप्रदायिकता की बू आती है तो मैं भी कहूंगा कि उलेमाओं के मुंह से बू आती है।” प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि वह यह बात आजम खां के बयान के जवाब में कह रहे हैं। यहां के हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज के छात्रसंघ सत्र समापन समारोह में शामिल होने और भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में हिस्सा लेने आए वाजपेयी ने कहा कि आजम खां नित्य ही अपनी सीमा लांघते हैं। उन्हें अपनी हद में रहना चाहिए। योगियों का मतलब साधु-संतों से हैं। साधुओं पर ऐसी टिप्पणी हिंदू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। पत्रकारों से औपचारिक बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “यदि आजम खां को हमारे योगियों से बदबू आती है तो मैं भी कहूंगा कि हमें मुस्लिम मौलानाओं के मुंह से बदबू आती है।”
पत्रकार जगेंद्र को जिंदा जला दिए जाने के मामले पर लोक निर्माण मंत्री शिवपाल यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए वाजपेयी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के डीएनए में ही लोकतंत्र की हत्या करना है। उन्होंने कहा कि यह कैसे संभव है कि कोई हत्या का आरोपी मंत्री पद पर बैठा रहे और उसके खिलाफ निष्पक्ष जांच हो जाए। मंत्री शिवपाल ने सोमवार को कहा था कि राज्यमंत्री राममूर्ति वर्मा पर पत्रकार की हत्या करवाने का आरोप लगा है, लेकिन सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई तभी करेगी जब जांच में वह दोषी पाए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि राजा भैया की तरह राममूर्ति वर्मा निर्दोष साबित होंगे। गौरतलब है कि शाहजहांपुर के पत्रकार जगेंद्र सिंह के घर एक जून को दोपहर करीब तीन बजे कोतवाली के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश राय, दो दारोगा और चार सिपाहियों ने दबिश दी थी। बंद कमरे में क्या हुआ, कोई जान न पाया, लेकिन पुलिस बल के जाते ही जगेंद्र गंभीर रूप से झुलसे हुए पाए गए। जगेंद्र के शरीर का 65 फीसद हिस्सा झुलस गया था। परिवार के लोग उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले गए, जहां दंडाधिकार के समक्ष बयान में जगेंद्र ने कहा था, “राज्यमंत्री राममूर्ति वर्मा के इशारे पर इंस्पेक्टर श्रीप्रकाश राय ने उन पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा फूंकने का प्रयास किया।” लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती जगेंद्र की कुछ घंटों बाद मौत हो गई थी।
पत्रकार जगेंद्र का पूरा परिवार इन दिनों धरने पर बैठा है। पीड़ित परिवार के सदस्यों का आरोप है कि राज्यमंत्री राममूर्ति वर्मा के गुर्गे और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता मिथिलेश कुमार उन पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आए दिन सरकार के मंत्रियों के भ्रष्टाचार के मामले सामने आने से सपा बौखला गई है, इसी वजह से पत्रकारों पर हमले करवा रही है।मैच फिक्सर ललित मोदी के प्रति विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की हमदर्दी वाले प्रकरण से बचते हुए वाजपेयी ने कहा कि वह राजनीति के खिलाड़ी हैं, क्रिकेट के नहीं। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा, “मां और बेटे अब स्कूटर पर बैठकर संसद जाने के लिए बचे हैं। वे चंद्रमा पर थूक रहे हैं, जो पलटकर उन्हीं के मुंह पर गिरेगा।”
अन्य राज्य
हेयर ड्रायर चालू करते ही ब्लास्ट, महिला का दोनों हाथ बुरी तरह घायल
बागलकोट। कर्नाटक के बागलकोट जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हेयर ड्रायर के धमाके में एक महिला के हाथों की हथेलियां और उंगलियां बुरी तरह से घायल हो गईं। यह हादसा इल्कल शहर में हुआ, जहां मृतक सैनिक की पत्नी ने अपने पड़ोसी का कूरियर पार्सल लिया था। जब महिला ने हेयर ड्रायर को चालू किया, तो वह धमाके से फट गया और महिला की दोनों हाथों की गंभीर चोटें आईं। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को मजबूरी में उसके हाथ काटने पड़े।
हेयर ड्रायर में धमका, महिला की उड़ी उंगलियां
बता दें कि इस घटना के बाद महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 15 नवंबर की है, जिसकी जानकारी बुधवार को सामने आई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि घायल महिला की पहचान 37 वर्षीय बसवराजेश्वरी यरनाल के रूप में हुई है, जो पूर्व सैन्यकर्मी पापन्ना यरनाल की पत्नी थी। जिनकी 2017 में जम्मू और कश्मीर में मौत हो गई थी। जांच अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ था। हेयर ड्रायर जैसे उपकरणों का उपयोग करने के लिए 2 वॉट के विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता होती है। जिस स्विच में हेयर ड्रायर को डाला गया, तो उसकी क्षमता इतनी अधिक नहीं थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। विस्फोट की आवाज सुनकर कुछ पड़ोसी दौड़े और उन्होंने बसवराजेश्वरी की हथेलियां और उंगलियां कटी हुई पाईं। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि शशिकला ने दावा किया कि उन्होंने ऑनलाइन कोई उत्पाद नहीं मंगवाया था
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
नेशनल3 days ago
नक्सल नेता विक्रम गौड़ा को कर्नाटक पुलिस के एंटी नक्सल फोर्स ने मार गिराया