Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

कांग्रेस ने सुषमा-वसुंधरा से आरोपों पर मांगी सफाई

Published

on

sushma-lalit-raje

Loading

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व प्रमुख ललित मोदी की मदद करने को लेकर उपजे विवाद पर कांग्रेस के सुषमा स्वराज पर हमले जारी हैं। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बुधवार को कहा कि विदेश मंत्री को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या पिछले साल लंदन के एक होटल में उन्होंने भारतीय उच्चायुक्त के प्रतिनिधि की गैरमौजूदगी में ललित मोदी से मुलाकात की थी। मीडिया रपटों में दावा किया गया है कि सुषमा स्वराज ने पिछले साल अक्टूबर में लंदन दौरे के दौरान रात्रिभोज के दौरान ललित मोदी से मुलाकात की थी। इन्हीं रपटों पर दिग्विजय सिंह ने कहा, “क्या यह सच है कि सुषमा जी ने लंदन के एक होटल में भारतीय उच्चायुक्त के प्रतिनिधियों की मौजूदगी के बिना कीथ वाज और ललित मोदी से मुलाकात की थी? सुषमा स्वराज को इस मामले पर सफाई देनी चाहिए।”

समाचार चैनल एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सुषमा स्वराज ने लंदन में ललित मोदी से निजी रात्रिभोज कार्यक्रम के दौरान मुलाकात की थी, जिसका आयोजन एक होटल व्यवसायी जोगिंदर सेंगर ने किया था। जोगिंदर केंसिंग्टन होटल के मालिक हैं, जहां पर सुषमा स्वराज प्रवासी भारतीय दिवस के लिए लंदन की अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान रुकी थीं।

वित्तीय अनियतमितताओं के मामले में भारतीय प्रवर्तन निदेशालय ने ललित मोदी को वांछित घोषित किया है। चैनल ने सुषमा के दफ्तर के सूत्रों के हवाले से बताया कि चूंकि निजी रात्रिभोज सुषमा स्वराज के लंदन पहुंचने के बाद अर्धरात्रि के समय शुरू हुआ था, इसीलिए वहां पर भारतीय उच्चायुक्त रंजन मथाई उपस्थित नहीं थे या कि उन्हें बुलाया नहीं गया था।

दिग्विजय ने यह भी कहा कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को सामने आकर उन आरोपों पर जवाब देना चाहिए कि उन्होंने 2011 में ललित मोदी के ब्रिटिश आव्रजन आवेदन के पक्ष में गवाही दी थी। दिग्विजय ने ट्वीट कर यह भी आरोप लगाया कि ललित मोदी द्वारा मंगलवार रात दिए गए साक्षात्कार से मेरी आशंका की पुष्टि हुई है कि, “यह पूरी कहानी बड़े मोदी द्वारा लिखी गई है और इसे छोटे मोदी ने बयां किया है।”

साक्षात्कार में पूर्व आईपीएल प्रमुख मोदी ने कहा था कि उनके सुषमा स्वराज और वसुंधरा राजे के साथ घनिष्ठ संबंध हैं। सुषमा स्वराज पर पिछले साल ललित मोदी को पुर्तगाल जाने के लिए दस्तावेज उपलब्ध कराने में सहायता करने के संबंध में विपक्ष द्वारा हमला किया जा रहा है। पुर्तगाल में ललित मोदी की पत्नी का इलाज चल रहा था, जिसके लिए उन्हें वहां जाना था। यद्यपि सुषमा ने इस बात पर सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने मानवता के आधार पर ललित मोदी की सहायता की थी, लेकिन विपक्ष उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है।

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending