गैजेट्स
एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने पेश किया 11 भाषाओं में मोबाइल ऐप्प
मुंबई। एचडीएफसी बैंक की सहायक कंपनी एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने 11 विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में मोबाइल ट्रेडिंग का ऐप्प पेश किया है। ग्राहकों के पास अब यह स्वतंत्रता है कि वे जिस भाषा में सबसे आसानी महसूस करें, उसी भाषा में शेयर, म्यूचुअल फंड और अन्य निवेश प्रपत्रों को खरीदें और बेचें। और यह सारा कुछ चलते-चलते हो सकता है, मोबाइल पर। इन 11 भाषाओं के साथ यह ऐप्प देश की 92% आबादी के लिए उपयुक्त है।
ग्राहकों अब वह भाषा चुनने की स्वतंत्रता होगी जिस भाषा में वे शेयर, म्यूचुअल फंड और अन्य निवेश उत्पादों को खरीदने-बेचने में सबसे ज्यादा आसानी महसूस करते हैं। और, यह सब मबाइल के जरिये किया जा सकेगा। यह ऐप्प 11 भाषाओं के साथ देश की 92% आबादी को सुविधा देगा। अंग्रेजी के अलावा यह ऐप्प हिंदी, मराठी, गुजराती, पंजाबी, असमिया, बांग्ला, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और उड़िया भाषाओं में उपलब्ध है।
यह नया बहुभाषी ऐप्प एचडीएफसी सिक्योरिटीज के व्यापक डिजिटल प्रस्तावों का हिस्सा है, जो देश भर में व्यापक संख्या में लोगों, खास कर नये इक्विटी निवेशकों तक पहुँच बनायेगा और उनके लिए विभिन्न निवेश मार्ग खोलेगा।
इस नये डिजिटल अवतार के तहत शुरू अन्य पहलकदमियों में अगली पीढ़ी का कारोबार-सह-निवेश प्लेटफॉर्म शामिल है, जो ग्राहकों को पहले के मुकाबले 40% ज्यादा रफ्तार से सौदे पूरे करने की सहूलियत देगा। यह उन्हें पूर्णरूपेण विशेषीकृत डैशबोर्ड तक पहुँच भी देगा, जो ग्राहकों को उनकी जरूरत की सूचनाओं के आधार पर उनका निजी वर्कस्पेस बनाने की सुविधा देगा। इसकी डिजाइन भी इतनी सरल बनायी गयी है कि यह उन इलाकों में भी काम कर सके जहाँ केवल बुनियादी डेटा सेवाएँ हैं।
एक अन्य नवोन्मेष के रूप में ऑनलाइन रिलेशनशिप मैनेजर प्लेटफॉर्म भी डाला गया है, जो सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। यह प्लेटफॉर्म निवेश विकल्पों पर सूचनाएँ और पोर्टफोलिओ पर नजर रखने की सुविधा देने के साथ ही निवेश सलाह और चैट पर मदद की सुविधा भी देता है। अपनी तरह का यह पहला ऑनलाइन रिलेशनशिप प्लेटफॉर्म अन्य खासियतों के साथ ही अलर्ट और रिसर्च रिपोर्ट भी उपलब्ध करायेगा।
नयी पहलकदमियों के बारे में एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एमडी और सीईओ धीरज रेली ने कहा, “एचडीएफसी सिक्योरिटीज में हर नयी पहल की पीछे उपभोक्ताओं की सहूलियत बढ़ाने की भावना होती है। हम निवेश को सबके लिए त्वरित और सरल बनाना चाहते हैं, चाहे वे महानगर में रहते हों या छोटे कस्बों में। भविष्य में निवेश न करने का कारण भाषाई बाधा या रिसर्च और सलाह का अभाव नहीं होना चाहिए। इन नयी डिजिटल पहलकदमियों की शुरुआत से हम उचित निवेश उत्पादों के साथ शहरों-कस्बों में पैठ बनाना चाहते हैं।”
बहुभाषी ऐप्प और नया ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म एचडीएफसी बैंक के व्यापाक डिजिटल बैंकिंग अभियान ‘गो डिजिटल’ के अनुरूप है। यह अभियान पिछले साल ‘गो डिजिटल – बैंक आप की मुट्ठी में’ प्रस्ताव के साथ वाराणसी के बैंकों से शुरू हुआ था। इस अभियान ने मोबाइल फोन को बैंक की शाखा में तब्दील कर दिया था। तब से बैंक कई नये डिजिटल समाधानों को पेश कर चुका है।
गैजेट्स
200 MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, मार्केट में धमाल मचाने आ रहा Samsung Galaxy S25 Ultra
नई दिल्ली। सैमसंग ने हाल ही में भारत में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में अपनी नई फोल्डेबल सीरीज को लॉन्च किया था। इसमें कंपनी ने Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 और स्मार्टवॉच में गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा को पेश किया था। अब सैमसंग के अपकमिंग फोन गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
Galaxy S25 Ultra में मिलने वाले फीचर्स की डिटेल लीक हो गई है। ख़बरों की मानें तो अपकमिंग Galaxy S25 Ultra में यूजर्स को मौजूदा Galaxy S24 Ultra की तुलना में दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं। Galaxy S25 ultra के बैटरी, कैमरा, प्रोसेसर और डिजाइन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।
गैलेक्सी S 25 का कैमरा
गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में ग्राहकों को Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर मिल सकता है। अगर इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 200MP का प्राइमरी कैमरे साथ ही इसमें ग्राहकों को 3X जूम लेंस और 5X पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिल सकता है।
गैलेक्सी S 25 अल्ट्रा की बैटरी
अगर हम सैमसंग के अपकमिंग प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के बैटरी सेक्शन की बात करें तो इसमें 4855mAh से लेकर 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। बताया जा रहा है कि इसमें आपको 45W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
मुख्य समाचार3 days ago
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का काउंटडाउन शुरू, विराट कोहली पर होंगी सबकी नजरे
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा