मुख्य समाचार
धौनी, कोहली को आराम, रहाणे को मिली टीम इंडिया की कमान
नई दिल्ली। मध्यक्रम के बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे अगले महीने शुरू हो रहे जिम्बाब्वे दौरे पर 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व करेंगे। वहीं, महेंद्र सिंह धौनी और विराट कोहली सहित कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2015 में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करने वाले संदीप शर्मा को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
बीसीसीआई की चयन समिति ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए सोमवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की। धौनी, कोहली सहित रोहित शर्मा, सुरेश रैना, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन और उमेश यादव को आराम दिया गया है जबकि रवींद्र जडेजा टीम में जगह पाने में असफल रहे। भारतीय टीम जिम्बाब्वे में तीन एकदिवसीय और दो टी-20 मैच खेलेगी। यह सभी मैच 10 से 19 जुलाई के बीच हरारे में खेले जाएंगे।
हरभजन सिंह की 4 साल बाद एकदिवसीय टीम में वापसी हुई है। हरभजन ने आखिरी एकदिवसीय मैच वर्ष-2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। वहीं, आखिरी अंतर्राष्ट्रीय टी-20 उन्होंने सिंतबर-2012 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला। टीम में स्पिन गेंदबाज के तौर पर उनका साथ अक्षर पटेल और कर्ण शर्मा निभाएंगे। बीसीसीआई के अनुसार अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के कारण टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री इस दौरे पर भारतीय टीम के साथ नहीं होंगे।
चयनकर्ताओं ने आस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ 22 से 25 जुलाई और 29 जुलाई से एक अगस्त के बीच चेन्नई में खेले जाने वाले दो चारदिवसीय मैचों के लिए भी भारत-ए टीम की घोषणा की। उमेश यादव को इस टीम में चुना गया है। इसी महीने की शुरुआत में अंडर-19 और भारत-ए का कोच नियुक्त किए जाने के बाद दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड पहली बार अपनी नई भूमिका में दिखाई देंगे।
चयनकर्ताओं के अध्यक्ष संदीप पाटिल के अनुसार सभी सीनियर खिलाड़ियों ने आराम देने का अनुरोध किया था और इस कारण उनका चयन जिम्बाब्वे दौरे के लिए नहीं किया गया।
वनडे टीम : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मुरली विजय, अंबाती रायडू, मनोज तिवारी, केदार जाधव, रोबिन उथप्पा, मनीष पांडे, हरभजन सिंह, अक्षर पटेल, कर्ण शर्मा, धवल कुलकर्णी, स्टुअर्ट बिन्नी, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा।
भारत-ए : चेतेश्वर पुजारा (कप्तान), लोकेश राहुल, अभिनव मुकुंद, करुण नायर, श्रेयष अय्यर, नमन ओझा, विजय शंकर, अमित मिश्रा, प्रज्ञान ओझा, शार्दुल ठाकुर, वरुण एरॉन, अभिमन्यु मिथुन, उमेश यादव, श्रेयस गोपाल, बाबा अपराजित।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
बिजनेस3 days ago
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका