Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका, फ्रांस आईएस के खिलाफ बढ़ाएंगे सहयोग

Published

on

वाशिंगटन,अमेरिका,रक्षा मंत्री,फ्रांसीसी समकक्ष जीन-यीव्स ली ड्रियान,आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट,नेस्तनाबूद

Loading

वाशिंगटन | अमेरिका के रक्षा मंत्री एश कार्टर ने अपने फ्रांसीसी समकक्ष जीन-यीव्स ली ड्रियान से यहां रक्षा मंत्रालय के कार्यालय पेंटागन में मुलाकात की और आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ मोर्चाबंदी के लिए दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के अनुसार, कार्टर एवं ड्रियान ने बैठक में आईएस से मुकाबले के प्रयासों पर चर्चा की और बैठक के बाद सोमवार को एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन भी आयोजित किया।

कार्टर ने आईएस को नेस्तनाबूद करने की प्रतिबद्धता के लिए फ्रांस की प्रशंसा की। दोनों पक्षों ने माना कि आईएस को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए एक लंबी जंग लड़ने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि फ्रांस की वायु सेना इराक में आईएस के खिलाफ अमेरिका की कार्रवाई में सबसे पहले साथ आई। तब से लेकर अब तक जंग में इसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। फ्रांस के रक्षा मंत्री ने भी आईएस के खिलाफ सैन्य गठबंधन का बचाव किया और कहा, “इराक में किए जा रहे हवाई हमले वहां हालात को स्थिर बनाने के उद्देश्य से किए जा रहे हैं। हमें कोई जंग नहीं जीतनी, बल्कि वहां स्थिरता कायम करनी है।”

पेंटागन के एक बयान के अनुसार, अमेरिका एवं फ्रांस के रक्षा मंत्रियों ने इस बात पर भी चर्चा की कि आतंकवाद रोधी अभियानों में दोनों देशों की सेना के बीच खुफिया सूचनाएं और महत्वपूर्ण जानकारियां भविष्य में किस तरह ज्यादा से ज्यादा साझा की जा सकती हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय

पूर्वी युगांडा में भूस्खलन से 13 लोगों की मौत, 40 घर नष्ट

Published

on

Loading

पूर्वी युगांडा। पूर्वी युगांडा में भूस्खलन के कारण छह गांवों में 40 घर नष्ट हो गए और कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई. राहत अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. युगांडा रेडक्रॉस सोसाइटी ने कहा कि 13 शव बरामद कर लिए गए हैं और बचाव कार्य जारी है.

स्थानीय मीडिया ने बताया कि अधिकारियों को आशंका है कि मरने वालों की संख्या 30 तक हो सकती है. बुधवार रात भारी बारिश के चलते पर्वतीय जिले बुलाम्बुली में भूस्खलन हुआ।

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

स्थानीय मीडिया ने बताया कि अधिकारियों को आशंका है कि मृतकोंकी संख्या बढ़कर 30 तक हो सकती है। बुधवार रात भारी बारिश के बाद पहाड़ी जिले बुलाम्बुली में भूस्खलन हुआ। यह जिला राजधानी कंपाला से लगभग 280 किलोमीटर पूर्व में है। हालात बेहद भयावह नजर आ रहे हैं।

Continue Reading

Trending