अन्तर्राष्ट्रीय
पीएम मोदी ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी से मिले
ऊफा (रूस) | भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेहरान परमाणु कार्यक्रम को लेकर अंतर्राष्ट्रीय करार पर अंतिम मुहर लगने की उम्मीदों के बीच ऊफा में ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी से मुलाकात की। इस करार के बाद भारत ईरान से तेल का आयात बढ़ा सकता है। ऊफा में ब्रिक्स एवं एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर गुरुवार को ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी के साथ मोदी की यह पहली द्विपक्षीय वार्ता थी। इससे पूर्व मोदी बुधवार शाम यहां रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मिले थे।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने एक ट्वीट में लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स/एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी से मुलाकात की। इससे दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण साझेदारी मजबूत होगी।” ईरान परमाणु कार्यक्रम के मद्देनजर अमेरिका के दबाव में आकर भारत ने यहां से तेल का आयात बेहद सीमित कर दिया था। हालांकि ईरान और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के पांच स्थाई सदस्यों (अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, चीन, फ्रांस) एवं जर्मनी के बीच परमाणु करार के वादे के मद्देनजर मई महीने से भारत ने ईरान से तेल का आयात पुन: शुरू किया। भारत, विश्व का चौथा सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता राष्ट्र है और ईरान के शीर्ष तेल आयातक राष्ट्रों में शामिल है। मैंगलोर की एस्सार तेल कंपनी, पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड और इंडियन ऑयल कार्पोरेशन जैसी भारतीय कंपनियां ईरान से तेल खरीदती हैं।
मोदी और रूहानी की द्विपक्षीय बैठक ऐसे समय में हुई है, जब भारत रणनीतिक ईरान के चाबहर बंदरगाह के विकास में रुचि ले रहा है। भारत, अफगानिस्तान एवं मध्य एशिया से होकर गुजरने वाले इस मार्ग को अपने वैकल्पिक व्यापारिक मार्ग के रूप में देख रहा है। मोदी ने इससे पूर्व उजबेकिस्तान एवं कजाकिस्तान में चाबहर बंदरगाह को अंतर्राष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन कॉरीडोर से जोड़ने का प्रस्ताव रखा, जो मुंबई (भारत) को सेंट पीटर्सबर्ग (रूस) से जोड़ेगा। रूहानी से मुलाकात से पहले मोदी ने भारतीय कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से बातचीत की।
स्वरूप ने ट्वीट किया, “ब्रिक्स व्यापार के लिए। भारतीय कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों ने सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली से बातचीत की।” प्रधानमंत्री मोदी इस समय ऊफा (रूस) में हैं। वह सातवें ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) शिखर सम्मेलन और 15वें शंघाई सहयोग संगठन (एसीओ) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए उफा में हैं।
अन्तर्राष्ट्रीय
हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल
बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।
इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये
सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ
इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.
-
लाइफ स्टाइल20 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट3 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार
-
नेशनल3 days ago
5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुंभ मेले में हीटर और ब्लोवर पर रहेगा प्रतिबंध
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
पहले लेखपाल और आज वन दारोगा का नियुक्ति पत्र, निष्पक्षता की मिसाल बनी योगी सरकार
-
नेशनल3 days ago
प्रियंका ने तोड़ा अपने भाई का रिकॉर्ड, जीता अपना पहला चुनाव