मुख्य समाचार
‘नेताजी ने अमिताभ को अपना समझकर समझाया था, धमकाया नहीं’
फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में आईजी (डिफेंस) अमिताभ ठाकुर ने दो दिन पहले समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर उन्हें फोन पर धमकाने का आरोप लगाया था। सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यहां सोमवार को इस पर सफाई दी। उन्होंने कहा, ‘नेताजी ने आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को अपना समझकर समझाया था, धमकाया नहीं था।’
पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव के बेटे की असामयिक मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करने फरुखाबाद आए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुलिस लाइन में पत्रकारों से कहा कि अमिताभ ठाकुर गलत आरोप लगा रहे हैं। नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने अमिताभ ठाकुर को अपना समझकर समझाया था। अखिलेश ने कहा, “नेताजी मुझे और पार्टी कार्यकतोओं को भी ऐसे ही समझाते हैं।”
आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार की शाम 4:43 मिनट पर वह जवाहर भवन स्थित अपने दफ्तर में मौजूद थे। इसी बीच 0522-2235477 नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने उनसे कहा कि मुलायम सिंह यादव उनसे बात करना चाहते हैं। इसके बाद उनसे 2 मिनट 10 सेकेंड उनकी फोन पर बात हुई। उन्होंने कहा, “सुधर जाओ वरना..।”
कथित धमकी भरा फोन मिलने के बाद अमिताभ सत्तारूढ़ पार्टी के अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने हजरतगंज थाने पहुंचे थे, लेकिन इंस्पेक्टर विजयमल यादव ने मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया था। अमिताभ ने कहा कि वह अब अदालत की शरण लेंगे।
आईजी अमिताभ का आरोप है कि मुलायम ने उन्हें धमकी भरा फोन खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति प्रकरण को लेकर किया। अमिताभ की पत्नी एवं सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. नूतन ठाकुर ने दोनों के बीच हुई बातचीत का ऑडियो भी जारी किया है। वहीं अमिताभ ने कहा था कि उन्हें अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता हो रही है। उन्होंने कहा, “मुलायम सिंह पूरे प्रदेश के ‘मुखिया’ हैं और जब इस तरह की धमकी दी जा रही है तो वह मेरे साथ कुछ भी करा सकते हैं।”
नूतन का कहना है कि उनके पति ने लोकायुक्त कार्यालय में मंत्री प्रजापति के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज कराई थी। मंत्री ने रंजिशन महिला आयोग की अध्यक्ष जरीना उस्मानी और एक अन्य सदस्य अशोक पांडेय के साथ मिलकर उनके पति के खिलाफ दुष्कर्म के दो फर्जी मामले दर्ज करा दिए। अब धमकाया भी जा रहा है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
अन्य राज्य2 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार