Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

त्रिपुरा में प्लास्टिक थैलियों पर पाबंदी

Published

on

Loading

अगरतला| त्रिपुरा ने राज्य में प्लास्टिक थैलियों के इस्तेमाल, उत्पादन, आयात, भंडारण और इसकी बिक्री पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है। पर्यावरण पर इसके हानिकार प्रभावों को ध्यान में रखकर यह फैसला किया गया है। अधिकारी ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। त्रिपुरा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (टीएसपीसीबी) के अध्यक्ष अमिताव देबरॉय ने आईएएनएस को बताया कि पर्यावरण (सुरक्षा) अधिनियम 1986 और प्लास्टिक वेस्ट (प्रबंधन एवं हैंडलिंग) नियम 2011 के तहत यह फैसला किया गया है।

इसके बारे में एक सार्वजनिक अधिसूचना सोमवार को अगरतला में जारी की गई, जिसमें प्लास्टिक के इन थैलों के इस्तेमाल पर 100 रुपये से 1,000 रुपये तक का जुर्माना निर्धारित किया गया है।

एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने टीएसपीसीबी को बताया, “पाबंदी का बार-बार उल्लंघन करने पर प्रशासन एक लाख रुपये का जुर्माना लगाएगा और अधिकतम पांच साल कारावास तक की सजा या दोनों भी हो सकता है।”

टीएसपीसीबी के अध्यक्ष देबरॉय ने कहा, “सरकार ने गौर किया कि प्लास्टिक की थैलियां यहां-वहां बिखरी पड़ी रहती हैं, जिससे पर्यावरण पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है।”

उत्तर प्रदेश

ग्रेटर नोएडा में सोफा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, तीन लोगों की जलकर मौत

Published

on

Loading

नोएडा। ग्रेटर नोएडा में सोफा बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में तीन लोगों की जलकर मौत हो गई। आग बुझाने के बाद अंदर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान तीन व्यक्ति अंदर गंभीर हालत में मिले। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि तीनों इसी फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर थे और आग लगने के दौरान यहां मौजूद थे।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि 26 नवंबर को थाना बीटा 2 क्षेत्र के अंतर्गत साइट फॉर फैक्ट्री नंबर 4 जी में आग लग गई। यहां सोफा बनाने का काम होता है। आग लगने की सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस व फायर स्टेशन की गाड़िया मौके पर पहुंची और फायर यूनिट द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है।

जिसके बाद स्थानीय पुलिस व फायर ब्रिगेड द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जिन तीन व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, उनके शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है और उनकी जानकारी साझा कर दी है। इनमें गुलफाम (23), थाना राया जिला मथुरा, मजहर आलम (29), थाना बारसोई जिला कटिहार बिहार और दिलशाद (24) निवासी अरहरिया बिहार की पहचान हुई है।

एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना पर पुलिस बल और फायर ब्रिगेड के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग पर काबू पाया और सर्च ऑपरेशन के दौरान अंदर तीन व्यक्ति मृत अवस्था में मिले। उन्होंने बताया कि यह तीनों इसी फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर हैं और आग लगने के दौरान यह अंदर ही मौजूद थे। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। फायर ऑफिसर द्वारा फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Continue Reading

Trending