नेशनल
याकूब मेमन का मृत्युदंड आजीवन कारावास में बदला जाए : माकपा
नई दिल्ली| मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने सरकार से बुधवार को अनुरोध किया कि वह मुंबई में सिलसिलेवार बम विस्फोट मामले में दोषी याकूब मेमन की मौत की सजा आजीवन कारावास में बदल दी जाए, क्योंकि उसने समर्पण कर दिया था और जांच में भारतीय अधिकारियों को सहयोग किया था। साल 1993 में कुल 257 लोगों की जान लेने वाले हमले को जघन्य आतंकवादी हमला करार देते हुए माकपा ने कहा कि मेमन को फांसी की सजा न्यायसंगत नहीं होगी।
माकपा ने एक बयान में कहा, “याकूब मेमन षड्यंत्र का हिस्सा था, लेकिन मुख्य आरोपियों से अलग उसने भारतीय अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया और मुकदमे का सामना किया।”
मुकदमे का सामना करने के लिए वह अपने परिवार को भी भारत लाया।बयान के मुताबिक, “उसने हमला करने तथा आतंकवादियों को पनाह देने में पाकिस्तानी लोगों की संलिप्तता की जानकारी भी दी और इस तरह वह सरकार के पास अकेला गवाह था।”
बयान में कहा गया है, “उसे अकेले मौत की सजा मिली है, जबकि हमले के मुख्य साजिशकर्ता अब भी कानून के शिकंजे से बाहर हैं।”अगर याकूब मेमन की फांसी की सजा की तामील की गई, तो यह न्याय का अंत होगा।
बयान के मुताबिक, “पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों की फांसी की सजा को भी आजीवन कारावास में बदल दिया गया है।”माकपा के बयान के अनुसार, “माकपा देश से फांसी की सजा को समाप्त करने की वकालत करती आई है। इसलिए याकूब मेमन की दया याचिका स्वीकार कर ली जानी चाहिए।”
माकपा ने कहा कि मुंबई हमले में शामिल अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाया जाए और उन्हें सजा दी जाए।इस बात के पक्के सबूत हैं कि सीमा पार एजेंसियों की मदद से मामले के मुख्य दोषियों ने कानून का उल्लंघन किया।बयान के मुताबिक, “उन्हें भारत लाकर संबंधित कानून के तहत सजा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए।”
नेशनल
महाराष्ट्र में बोले अमित शाह- शरद पवार की चार पुश्तें भी जम्मू-कश्मीर में धारा 370 वापस नहीं ला सकती
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के सांगली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी, कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने कहा, “मैं एमवीए वालों से पूछने आया हूं कि औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर होना चाहिए या नहीं?
अमित शाह ने आगे कहा, ”अभी-अभी जम्मू कश्मीर के असेंबली में मीटिंग हुई, नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ कांग्रेस पार्टी ने भी एक संकल्प किया कि धारा 370 वापस लाइए, कश्मीर जो है भारत का अभिन्न यंग नहीं है। मैं आज संभाजी महाराज की भूमि पर कह कर जा रहा हूं- शरद पवार साहब, चाहे आपकी चार पुश्ते भी आ जाएं, हम धारा 370 को वापस नहीं आने देंगे।”
अमित शाह यहीं पर नहीं रुके। उन्होंने राम मंदिर का जिक्र करके कांग्रेस पार्टी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 75 साल से राम मंदिर को लटका रही थी। राहुल गांधी अयोध्या नहीं गए, उन्हें वोट बैंक से डर लगता है। हम बीजेपी वाले उस वोट बैंक से नहीं डरते हैं. हमने काशी विश्वनाथ का कॉरिडोर भी बनाया, सोमनाथ का मंदिर भी सोने का बन रहा है। उन्होंने आगे कहा कि यहां पर तुष्टिकरण की राजनीति चल रही है, इसे रोकने का एकमात्र रास्ता बीजेपी की सरकार है। महायुति की सरकार है।
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन1 day ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस सीजन 18 अब अपने मजेदार मोड़ पर, इसी बीच चार लोग हुए नॉमिनेट
-
प्रादेशिक2 days ago
झारखंड राज्य आदिवासियों का है और वे ही इस पर शासन करेंगे: हेमंत सोरेन
-
मनोरंजन9 hours ago
ईशान खट्टर अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड चांदनी के साथ डिनर डेट पर गए, मीडिया को देख चौंका कपल