खेल-कूद
क्रिकेट से ऊपर कोई नहीं : लक्ष्मण
मुंबई| दिग्गज भारतीय बल्लेबाज वी. वी. एस. लक्ष्मण ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की दो टीमों चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को निलंबित किए जाने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण कहा, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि क्रिकेट से ऊपर कुछ भी नहीं है।
लक्ष्मण ने कहा, “आईपीएल की दोनों टीमों को निलंबित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। आईपीएल के नजरिए से हालांकि काफी कुछ सकारात्मक भी है। खेल से ऊपर कुछ भी नहीं है। मेरे खयाल से सभी के केंद्र में क्रिकेट है और रहेगा और क्रिकेट की ही अंतत: जीत होगी।”
उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित न्यायमूर्ति आर. एम. लोढ़ा समिति ने बीते सप्ताह आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग एवं सट्टेबाजी मामले में सुपर किंग्स के पूर्व टीम अधिकारी और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन और राजस्थान रॉयल्स टीम के सह-मालिक राज कुंद्रा पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया।लोढ़ा समिति ने साथ ही दोनों दोषियों की टीमों को भी दो वर्ष के लिए निलंबित कर दिया।
टीमों के निलंबन के बाद बीसीसीआई ने लोढ़ा समिति के अध्ययन और आईपीएल के भविष्य के कार्यक्रम का रोड मैप तैयार करने के लिए सौरभ गांगुली, राजवी शुक्ला, अनुराग ठाकुर और अनिरुद्ध चौधरी वाले एक वर्किं ग ग्रुप का गठन किया है।
लक्ष्मण ने कहा, “मेरा इसमें पूरा विश्वास है कि आईपीएल युवा खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में दिग्गज खिलाड़ियों के अनुभव साझा करने का मौका प्रदान करने वाला बेहतरीन मंच है। मेरे खयाल से आईपीएल में नाकारात्मक चीजें बहुत कम हैं। लेकिन कुल मिलाकर मेरा मानना है कि युवा खिलाड़ियों के लिए आईपीएल अच्छा है।”उन्होंने कहा, “यह सब निश्चित तौर पर आईपीएल की छवि के लिए ठीक नहीं है। लेकिन आईपीएल के पिछले संस्करण में हमने शानदार क्रिकेट देखा।”
लक्ष्मण ने कहा कि निलंबित टीमों के खिलाड़ियों के लिए यह खराब है, ऐसा कहना अभी जल्दबाजी होगी।उन्होंने कहा, “बीसीसीआई एक वर्किं ग ग्रुप का गठन किया है, जो इस संबंध में निर्णय लेगी। अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी और बीसीसीआई आगे की कार्यवाही के लिए सर्वोपयुक्त संस्थान है।”
भारतीय टीम को कोच के मामले पर लक्ष्मण ने कहा, “इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोच विदेशी है या भारतीय, जरूरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति को उसके सर्वोपयुक्त पद पर नियुक्त करने की है। यह सबसे महत्वपूर्ण है कि सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति को कोच नियुक्त किया जाए, क्योंकि एक कोच कार्य सिर्फ प्रशिक्षण देना ही नहीं बल्कि माहौल तैयार करना है।”
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
एनडीए सरकार बनने पर घुसपैठियों को लात मारकर निकालेंगेः योगी
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन के लिए 07 हजार बसों के अलावा 550 शटल बसें संचालित करेगा परिवहन निगम
-
उत्तराखंड3 days ago
वायु सेना ने उत्तराखंड सरकार को भेजा 213 करोड़ का बिल, आपदा के दौरान की थी सहायता