Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

कमाई से न करें फिल्मों का आकलन : हिरानी

Published

on

Loading

हिंदी सिनेमा की सफलतम फिल्मों में से एक ‘पीके’ के निर्देशक राजकुमार हिरानी का कहना है कि वे बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं रहते। यहां ‘मसान’ की स्पेशल स्क्रीनिंग पर हिरानी ने कहा, “फिल्म को बॉक्स ऑफिस की कमाई के आंकड़ों से नहीं आका जाना चाहिए। कई फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करती हैं, लोग अगले ही दिन उनके बारे में भूल जाते हैं। लेकिन एक अच्छी फिल्म होने के नाते यह फिल्म सालों तक हमें याद रहेगी और यह बात बॉक्स ऑफिस से कहीं अधिक मायने रखती है।”

नीरज घेवान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मसान’ को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है। देश के भीतर भी विभिन्न स्क्रीनिंग में फिल्म सितारों ने फिल्म की सराहना की है। हिरानी तो फिल्म से खासे प्रभावित हुए हैं।

उन्होंने कहा, “फिल्म बेहद खूबसूरत है, बहुत अच्छे से लिखी और निर्देशित की गई है। सभी अभिनेताओं ने अच्छा काम किया है। वास्तव में मुझे पता नहीं था कि फिल्म की कहानी क्या है, लेकिन अब इसे देखने के बाद में कह सकता हूं कि मैंने फिल्म का पूरा आनंद लिया।”

फिल्म में संजय मिश्रा, रिचा चड्डा, विकी कौशल, श्वेता त्रिपाठी, सौरभ चौधरी, विनीत कुमार, पंकज त्रिपाठी और निखिल साहनी ने अभिनय किया है। हिरानी के मुताबिक, विकी के अभिनय पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending