Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

पूर्व राष्ट्रपति का अंतिम संस्कार आज

Published

on

Loading

 

रामेश्वरम। देश के ‘मिसाइल मैन’ और पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की अंतिम यात्रा की तैयारियां की जा रही हैं। डॉ. कलाम को सुपुदृ-खाक गुरूवार को रामेश्वर में किया जाएगा।डॉ. कलम का अंतिम संस्कार पुरे राजकीय सामान के साथ सुब्ह 11 बजे उनके गॉंव किया जाएगा, जिसमे बड़ी तदाद में लोगो के पहुचने की उम्मीद हैं। कलाम का 27 जुलाई को मेघालय की राजधानी शिलांग में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत काफी मंत्री कलम को अंतिम श्रंदांजलि देने के लिए पहुचंगे।

जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही कई केंद्रीय मंत्री और कम से कम तीन मुख्यमंत्री गुरुवार को अंतिम संस्कार कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के साथ केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू और राधाकृष्णन पार्थि‍व शरीर के साथ रामेश्वरम गए हैं.

अधिक उम्र होने के बावजूद युवाओं के आदर्श कलाम का पार्थिव शरीर विशेष नमाज के लिए मस्जिद में रखा जाएगा। बाद में इसे उस स्थान पर ले जाया जाएगा, जहां कलाम को सुपुर्द-ए-खाक किया जाना है।केंद्रीय संसदीय कार्य मामलों के मंत्री एम.वेंकैया नायडू और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पहले ही यहां मौजूद हैं।
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही कई केंद्रीय मंत्री और कम से कम तीन मुख्यमंत्री अंतिम संस्कार कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के साथ केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू और राधाकृष्णन पार्थि‍व शरीर के साथ रामेश्वरम गए हैं.
पूर्व राष्ट्रपति के बड़े भाई के पोते ए.पी.जे.एम.के. शेख सलीम ने बताया, “हमारे सभी रिश्तेदार अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं।”कलाम के सम्मान में सरकार ने गुरुवार को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। स्कूल, कॉलेज, बैंक आदि सरकारी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। सरकार ने शराब की दुकानों और बार को भी बंद कर दिया है।

कलाम के सम्मानस्वरूप यहां करीब 30,000 आभूषण की दुकानें भी बंद रहेंगी और पेट्रोल पंपों पर सुबह 10-11 के बीच ही पेट्रोल मिलेंगे। सिनेमाघर के मालिकों ने भी इसे बंद रखने का निर्णय लिया है। वहीं, मछुआरों ने भी गुरुवार को समुद्र में नहीं उतरने का फैसला किया है।निजी क्षेत्रों ने बंद का फैसला स्वत: लिया है, जिससे स्पष्ट है कि कलाम वास्तव में ‘जनता के राष्ट्रपति’ थे।

 

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending