मुख्य समाचार
निर्देशन करना ज्यादा पसंद : अजय देवगन
नई दिल्ली। अभिनय, फिल्म निर्माण, निर्देशन और लेखन में हाथ आजमा चुके अभिनेता अजय देवगन का कहना है कि उन्हें निर्देशन ज्यादा अच्छा लगता है। वह अपने स्टंट निर्देशक पिता वीरू देवगन की कृपा से बचपन से निर्देशन से जुड़े हुए हैं। अजय के निर्देशन की अगली फिल्म ‘शिवाय’ है।
अजय अपनी नई फिल्म ‘दृश्यम’ के प्रचार के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में थे। उन्होंने कहा, “मैं ‘दृश्यम’ में अभिनय कर रहा हूं, लेकिन मुझे निर्देशन करना भी अच्छा लगता है। मैं ‘शिवाय’ में निर्देशन ही करने वाला हूं। मैं निर्देशन में ज्यादा सहज महसूस करता हूं। मेरे लिए निर्देशन आसान है, क्योंकि मैंने इस क्षेत्र में बचपन में तकनीशियन के बेटे के रूप में काम किया है।” अजय (46) ‘शिवाय’ से निर्देशन में वापसी कर रहे हैं। उनके निर्देशन की पिछली फिल्म ‘यू मी और हम’ (2008) थी।
‘शिवाय’ 2016 की दीवाली पर बॉक्स ऑफिस पर करण जौहर की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को टक्कर देगी। ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में ऐश्वर्य राय बच्चन, रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा हैं। अजय इस फिल्मी टक्कर से नहीं घबराते। वह कहते हैं कि उन्हें यह पसंद है, क्योंकि इससे उन्हें अधिक मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है। अजय ने कहा, “यह एक सही निर्णय है। ऐसे कई मौके होंगे, जब दो फिल्में एक ही दिन रिलीज हुई होंगी। हमारे पास पर्याप्त सिनेमाघर हैं। अगर सब कुछ सही से बंटे तो मेरे ख्याल से दोनों फिल्में कमाई करेंगी।” कई सितारे मानते हैं कि फिल्मोद्योग जंग-ए-मैदान है, लेकिन उनका मानना है कि बॉलीवुड में कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है।
अजय ने कहा, “हम सब दोस्त हैं। हम सभी की अपनी एक शैली और जगह है, जहां हमें काम करने में सहजता महसूस होती है। सिनेजगत में काम की भरमार है। मुझे यहां काम करते हुए करीब 25 साल हो गए हैं। हम एक-दूसरे के पाले में नहीं घुसते।”
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
बिहार3 days ago
बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पॉलिसी पर लगी रोक, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
अन्य राज्य2 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील