अन्तर्राष्ट्रीय
मुंबई हमला: रिटायर्ड पाकिस्तानी अधिकारी ने कहा- गलती माने देश
इस्लामाबाद। मुंबई पर 26 नवंबर, 2008 को हुए आतंकवादी हमले में पाकिस्तान की भूमिका की पोल-पट्टी खुद एक पाकिस्तानी सेवानिवृत्त अधिकारी ने खोल दी है। उसने साफ कहा है कि पाकिस्तान को इस जघन्य नरसंहार में अपनी गलती स्वीकार कर लेनी चाहिए। यह बात किसी आम पाकिस्तानी ने नहीं, बल्कि वहां की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के पूर्व निदेशक जनरल तारिक खोसा ने कही है।
खोसा ने समाचार पत्र डॉन में मंगलवार को प्रकाशित अपनी टिप्पणी में लिखा है, “मुंबई की घटना से पाकिस्तान को निपटना है। इसकी साजिश पाकिस्तान की धरती पर रची गई थी और इसे यहीं से लांच किया गया था।” खोसा ने लिखा है कि पाकिस्तान को हर हाल में मान लेना चाहिए कि उसने पाकिस्तानी आतंकवादियों को समुद्र के रास्ते मुंबई तक पहुंचने देने की गलती की थी। इसके लिए जरूरी है कि सच का समाना किया जाए और अपनी गलती मान ली जाए।
खोसा ने कहा, “देश के समूचे सुरक्षा तंत्र को यह सुनिश्चित करना होगा कि इस वीभत्स आतंकवादी हमले को अंजाम देने वाले और इसकी साजिश रचने वाले कानून के कटघरे में खड़े किए जाएं।” खोसा ने कहा कि यह मामला काफी लंबे समय से लटका हुआ है। उन्होंने लिखा है कि बचाव पक्ष की मामला लटकाने की रणनीति, न्यायाधीशों का बार-बार बदला जाना और मामले के अभियोजक की हत्या और कुछ प्रमुख गवाहों का मूल गवाहियों से पलट जाना, अभियोजन पक्ष के लिए गंभीर धक्का साबित हुआ है।
खोसा ने कहा कि पहली बात यह है कि हमले का मुख्य गुनहगार अजमल कसाब और मामले के मास्टरमाइंड पाकिस्तानी थे। दूसरी बात यह कि हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों ने सिंध में थट्टा के पास प्रशिक्षण लिया था और यहीं से वे समुद्र के रास्ते मुंबई पहुंचे थे। उन्होंने कहा है, “जांचकर्ताओं ने प्रशिक्षण शिविर की पहचान की थी और उसे अपने नियंत्रण में ले लिया था। मुंबई हमले में इस्तेमाल किए गए विस्फोटक उपकरणों खोल यहां से बरामद हुए थे।”
खोसा ने लिखा है, “तीसरी बात यह कि जिस भारतीय नौका से आतंकवादी मुंबई पहुंचे थे, उसे अगवा करने के लिए इस्तेमाल की गई मछली पकड़ने वाली नौका वापस बंदरगाह लाई गई थी और उसे रंगा गया था और फिर उसे छुपा दिया गया था। जांचकर्ताओं ने उसे बरामद किया था और पाया कि इसका संबंध आरोपियों से है।”
खोसा ने लिखा है, “चौथी बात यह है कि आतंकियों ने जो डोंगी मुंबई बंदरगाह के पास छोड़ी थी, उसका इंजन भी पाकिस्तान से ताल्लुक रखता था। जांचकर्ताओं ने पाया कि यह जापान से लाहौर आयात किया गया था और वहां से कराची की एक दुकान तक पहुंचा। इस दुकान से इसे लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी ने डोंगी के साथ खरीदा। इस सौदे में हुए लेन-देन का ताल्लुक भी मामले में गिरफ्तार आरोपियों से निकला।”
खोसा ने लिखा है कि पांचवीं बात यह कि कराची के जिस कमरे में बैठकर इस पूरे अभियान को संचालित किया गया, उस तक भी जांच एजेंसियां पहुंचीं और उसे सील किया गया। पाकिस्तान जांच एजेंसी के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी खोसा ने कहा कि छठी और बड़ी बात यह है कि आरोपी कमांडर और उसके तमाम नायब पहचान लिए गए और पकड़े गए। सातवीं बात यह कि हमले के लिए धन देने वाले कुछ विदेशी भी पकड़ लिए गए।
खोसा ने लिखा है कि मुंबई कांड अपने आप में अलग तरह का है। दूसरे के अधिकार क्षेत्र में साजिशों के तार जोड़ना और इसे साबित करना बहुत जटिल काम है और इसके लिए बहुत मजबूत सबूत की दरकार होती है। इसलिए जरूरी है कि दोनों देशों के कानून से जुड़े लोग एक-दूसरे पर उंगली उठाने के बजाए एक साथ मिल कर काम करें। खोसा ने पाकिस्तान से पूछा है, “क्या एक राष्ट्र के रूप में हम अपने अंदर असहज कर देने वाली सच्चाइयों का सामना करने की हिम्मत जुटा सकते हैं और अपनी जमीन को तबाह करने वाले आतंक के दानवों से लड़ सकते हैं। “
अन्तर्राष्ट्रीय
लाहौर में प्रदूषण ने तोड़े सारे रिकार्ड, 1900 तक पहुंचा AQI, स्कूल बंद
नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान में प्रदूषण ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। पाकिस्तान के लाहौर शहर का AQI 1900 पहुंच गया है जो शहर में अब तक का सबसे ज्यादा एक्यूआई है। प्रांतीय सरकार और स्विस समूह IQAir द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को पाकिस्तान-भारत सीमा के पास अब तक का सबसे अधिक प्रदूषण दर्ज किया गया। इसी के साथ लाहौर रविवार को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की रियल टाइम सूची में पहले नंबर पर पहुंच गया।
बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए लाहौर में आपातकाल जैसा माहौल है। वायु की खतरनाक गुणवत्ता को देखते हुए लाहौर प्रशासन ने वर्क फ्रॉम होम करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही विभिन्न शहरों में प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने की घोषणा की गई है। वहीं पंजाब की वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा है कि, सरकार ने माता-पिता को यह सुनिश्चित करने की सलाह देते हुए प्राथमिक विद्यालयों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है कि बच्चे मास्क पहनें, क्योंकि शहर में धुंध की मोटी चादर छाई हुई है। उन्होंने कहा कि वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए 50 प्रतिशत कार्यालय कर्मचारी घर से काम करेंगे।
मरियम औरंगजेब ने आगे कहा है कि पिछले एक सप्ताह से भारत से हवा की दिशा लाहौर की ओर हो गई है और इस वजह से धुंध बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हवाएं अमृतसर और चंडीगढ़ से आ रही हैं और इस वजह से लाहौर में AQI लगातार बिगड़ता जा रहा है।
मरियम ने कहा है कि अगर हालत और खराब हुए तो शहर में उद्योगों को बंद कर दिया जाएगा। यहां तक कि पराली जलाने वाले किसानों को गिरफ्तार किया जाएगा। कुछ इसी तरह की कार्रवाई भारत की हरियाणा और पंजाब सरकार भी कर रही है, जहां पराली जलाने को लेकर बड़ी संख्या में किसानों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं।
-
लाइफ स्टाइल6 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल12 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश8 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद12 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल1 day ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा