Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

आंचलिक विज्ञान नगरी में ‘नासी पुरस्कार कार्यक्रम‘ आयोजित

Published

on

Loading

लखनऊ। आंचलिक विज्ञान नगरी में गुरुवार को विषविज्ञान के क्षेत्र में विशिष्ट वैज्ञानिक को सम्मानित करने के लिए नासी पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आंचलिक विज्ञान नगरी और राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी, इलाहाबाद के लखनऊ चैप्टर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थान, लखनऊ के पूर्व निदेशक डॉ. केसी गुप्ता को उनके विषविज्ञान एवं जीन थेरेपी के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया।

पुरस्कार कार्यक्रम की शुरुआत नासी लखनऊ चैप्टर के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान, लखनऊ के निदेशक डॉ. सीएस नौटियाल के प्रस्तुति सम्बोधन से हुई। इसके बाद अपने विस्तृत सम्बोधन में राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी, भारत इलाहाबाद के कार्यकारी सचिव डॉ. नीरज कुमार ने बताया कि विज्ञान मानव जाति के कल्याण के लिए न केवल एक निर्णायक भूमिका निभाता है बल्कि यह समाज की जरूरतें पूरी करने में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि विज्ञान में अच्छी समझ से किसी को भी अनुसंधान एवं विकास में अपना व्यवसाय चुनने में उन्हें मदद ही नहीं मिलती है बल्कि मानव जाति में एक बेहतर वैज्ञानिक प्रवृति का निर्माण भी करती है। यह पहलू एक मज़बूत विकसित राष्ट्र के रूप में खुद को उभारने के लिए बेहद जरूरी है।

पुरस्कृत डॉ. केसी गुप्ता ने जीन थेरेपी पर अपना लोकप्रिय व्याख्यान प्रस्तुत किया तथा प्रतिभागी बच्चों के साथ वार्ता भी की। व्याख्यान सत्र के बाद उन्होंने जिज्ञासु युवा बच्चों के प्रश्नों के उतर बड़े ही रुचिकर ढंग से दिए। कार्यक्रम की समाप्ति आंचलिक विज्ञान नगरी के क्यूरेटर सौमेन घोष के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुई। कार्यक्रम में लगभग 150 बच्चे, अध्यापक और वैज्ञानिकगण मौजूद रहे।

प्रादेशिक

विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बुजुर्गों को मिलेंगी पेंशन

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली में अब से कुछ ही समय बाद विधानसभा चुनाव का आयोजन होना है। अब चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव खेला है। केजरीवाल ने दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन की सौगात मिलेगी। केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में अब सब रूके हुए काम फिर से शुरू कराएँगे।

80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन

अरविंद केजरीवाल की सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसमें बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया। केजरीवाल ने कहा कि वे दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली के बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर लेकर आये हैं। सरकार 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन देने जा रही है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में अब 5 लाख 30 हजार बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी।

कितने रुपये की पेशन मिलती है?

अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि अभी 60 से 69 साल के बुजुर्गों को 2 हजार रुपये महीना दिया जाता है। इसके अलावा 70 से ज्यादा के बुजुर्गों को 2500 रुपए महीना दिया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस फैसले को कैबिनेट ने भी पास कर दिया है। ये लागू भी हो गया है। केजरीवाल ने बताया है कि पेंशन के लिए 10 हजार नए एप्लिकेशन भी आ गए हैं।

Continue Reading

Trending