Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के झटके

Published

on

Loading

श्रीनगर/नई दिल्ली। उत्तर भारत के कई इलाकों में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, यूपी, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश में भूकम्प के ये झटके महसूस किए गए। भूकंप से फिलहाल किसी नुकसान की खबर नहीं मिली है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि भूकंप अपराह्न् 3.35 बजे आया, जिसका केंद्र अफगानिस्तान और तजाकिस्तान के बीच हिंदूकुश की पहाड़ियों के बीच 210 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। भूकम्प के झटके करीब 40 सेकंड तक महसूस होते रहे। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने हालांकि भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी। उसके मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में दक्षिण-पश्चिम अशकाशम से 34 किलोमीटर पश्चिम में स्थित था।

भूकंप महसूस होते ही श्रीनगर और पूरे उत्तर भारत में दहशत फैल गई और लोग अपने घरों व दफ्तरों से बाहर निकल आए। भूकंप से घबराए लोगों ने अपने सगे-संबंधियों से उनके कुशल-क्षेम पूछा। जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने झटके महसूस होने के कुछ मिनट बाद ट्वीट किया, “भूकंप का झटका महसूस किया गया। आशा है सभी सही-सलामत होंगे।” श्रीनगर में लोग भूकंप के डर से घरों से बाहर निकल गए। भूकंप के झटकों से इमारतें हिलने लगीं। कुछ लोग तो प्रार्थना करने लगे।

भूकम्प के झटके न केवल भारत बल्कि पाकिस्तान के कई शहरों में भी महसूस किए गए। ‘जियो टीवी’ के अनुसार, इस्लामाबाद में भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं, पंजाब प्रांत के रावलपिंडी, लाहौर, सरगोधा और हमीरपुर शहर में भी भूकंप का असर दिखा। पेशावर, मर्दन, परचिनार, लोअर दीर, ऐबटाबाद, टैंक, स्वाबी और कई अन्य इलाकों में भी भूकंप महसूस किया गया।

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending